ट्रक चोरी करने वाली टोली चढ़ी अकोट फाइल पुलिस के हत्थे
अकोला-स्थानीय अकोट फैल पुलिस स्टेशन द्वारा धड़ाकेबाज कार्रवाईयो का सिलसिला जारी है। पुलिस निरीक्षक महेंद्र कदम द्वारा लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं। अकोट फैल पुलिस अकोला द्वारा शिकायतकर्ता अजय रोहिदास कावले उम्र 44 व्यवसाय ट्रांसपोर्ट निवासी गौरक्षण रोड अकोला की जबानी रिपोर्ट के आधार पर शिकायतकर्ता के मालकी का टाटा कंपनी का 10 चक्का ट्रक क्रमांक mh30 एवी 1077 किमत अंदाजन 475000 के ट्रक को उनके ड्राइवर द्वारा दिनांक 9 सितंबर की रात एफसीआई गोडाउन के सामने अग्रवाल पेट्रोल पंप के समीप खड़ा करके घर चला गया दिनांक 10 सितंबर को सुबह 8:00 बजे शिकायतकर्ता का ट्रक ड्राइवर इस ट्रक को उसने जहां खड़ा किया था वहां दिखाई नहीं दीया तो उसने अज्ञात चोर ने चोरी किया है ऐसी जबानी शिकायत करके पुलिस स्टेशन अकोट फैल आकोला में कलम 379 अनुसार अपराध दर्ज किया तथा पुलिस ने जांच को आरंभ किया। इस अपराध की जांच पुलिस स्टेशन के अकोट फाइल की तपास पथक को गोपनीय जानकारी मिली के उपरोक्त अपराध के अपराधी चोरी किया हुआ ट्रक को अमरावती नागपुर की ओर ले गये है जिसके चलते पुलिस अकोट फाइल की जानकारी लेकर तत्काल पुलिस अधीक्षक अकोला इन्हें देकर उनकी अनुमति द्वारा एक पथक तैयार किया गया तथा उसे नागपुर की ओर रवाना किया गया इस पथक को चोरी किया हुआ ट्रक 14 माइल नागपुर में से आरोपी शेख वहीद शेख मलंग उम्र 30 निवासी अकबर प्लॉट अकोला के पास से मिला। उसे कब्जे में लेकर जब्ती का पंचनामा अनुसार जप्त करके आरोपी को अकोला में लाया। जिस में पूछताछ करके उसके साथीदार शेख रसूल शेख बद्दू उम्र 56 वर्ष, शेख रसूल शेख नूर उम्र 26 वर्ष तीनों भी निवासी अकबर प्लॉट अकोला। सैयद उबेद सैयद फारूक उम्र 30 वर्ष लाडीस फैल इन्हें उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी किया हुआ ट्रक एवं 4 मोबाइल ऐसा कुल ₹502500 का मुद्दे माल जप्त किया गया है इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत, विभागीय पुलिस अधिकारी शहर विभाग के मार्गदर्शन में पुलिस स्टेशन अकोट फैल पुलिस निरीक्षक महेंद्र कदम पुलिस उपनिरीक्षक नितिन सुशीर, पुलिस हेड कांस्टेबल हरिश्चंद्र दाते, सुनील टोपकार, प्रशांत इंगले, संजय पांडे, श्रीकांत पवार, दिलीप इंगोले, असलम शाह, प्रवेश काले, शाम आठवे, होमगार्ड इमरान ने की है।
0 Comments