Header Ads Widget

आगामी आपदा से निपटने वैद्यकीय तज्ञ रहे सतर्क-डा. गाडबैल

आगामी आपदा से निपटने वैद्यकीय तज्ञ रहे सतर्क-डा. गाडबैल
अकोला-कोरोना  आपदा काल में केवल दवाइयां ही नहीं तो सहानुभूति पूर्वक पूछताछ करके दिलासा देने की और आगामी आपदा के समय भी  वैद्यकीय तज्ञो ने विशेष उपाय योजना करने की आवश्यकता है। ऐसा विश्व प्रसिद्ध होम्योपैथी डॉ मोहनदास गाडबैल ने कहा। दवाइयों के अभाव पर नहीं तो अतिरिक्त दवाइयों के सेवन से नैसर्गिक प्रतिकार क्षमता कम होकर मरीजों पर विपरीत परिणाम होता है ऐसा रेड क्रॉस सोसाइटी में आयोजित सत्कार में उत्तर देते हुए डॉक्टर गाडबैल ने प्रतिपादन किया।कोरोना काल में की गई मरीजों की सेवा यह मानवीय दृष्टिकोण से किए गए कार्य है। उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ली गई दखल यही  हमारे लिए पावती है ऐसा उन्होंने कहा। 
विगत 100 सालों में इन सभी में भिषन महामारी पर प्रचार करने वाले सभी पद्धति ने अपनी भूमिका निभाई है ऐसा भी डॉक्टर गाडबैल ने कहा। कोरोना आपदा के काल में देश विदेश के मरीजों को निशुल्क मशवरा और दवाइ उपचार द्वारा आधार देने वाले डॉ मोहनदास गाडबैल आधुनिक काल के लिए धनवंतरी है ऐसा प्रस्ताविक मे सचिव प्रभजीतसिंग बछेर  ने कहा। अपने 80 वे जन्मदिन मनाते हुए पहले की तरह शारीरिक एवं मानसिक तंदुरुस्ती संभालने वाले रेड क्रॉस के कार्यकारी सदस्य डॉक्टर एनके माहेश्वरी एवं उनकी पत्नी तारा माहेश्वरी इन दांपत्य को उनके जन्मदिन के अवसर पर लंबी आयु एवं स्वास्थ्य संबंधी कामना की गई। इस वक्त किशोर मालोकार एवं उपस्थितो ने अपने पहले अमेरिकी दौरे पर जाते समय रेड क्रॉस के कार्यकारी सदस्य एडवोकेट सुभाष सिंह ठाकुर को श दौरे के लिए शुभकामनाएं प्रधान की  गई। संस्था के उपाध्यक्ष डॉ किशोर मालोकार ने अकोला रेड क्रॉस के कार्य की जानकारी दी। एडवोकेट सुभाष सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र साहू, डॉक्टर मालोकार ने डॉक्टर गाडबैल इन्हें शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में प्राध्यापक राजाभाऊ देशमुख, अमर गौड, एडवोकेट सुभाष मूंगी, सीए मनोज चांडक, पंकज राठी, राजू बुडखले, डॉ पराग माहेश्वरी, डॉ स्मिता माहेश्वरी, पत्रकार गजानन सोमानी, मनोहर गुरनानी, प्रशांत राठी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन एडवोकेट ठाकुर ने किया।

Post a Comment

0 Comments

close