छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अकोला हवाई अड्डे पर स्वागत
अकोला-छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इनका सोमवार की दोपहर 12:15 बजे के करीब अकोला की हवाई अड्डे शिवनी में आगमन हुआ। जिलाधिकारी नीमा अरोरा, जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर द्वारा उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियाऋ पुलिस अधीक्षक जि श्रिधर, अप्पर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत, उपविभागीय अधिकारी नीलेश अपार, तहसीलदार सुनील पाटिल आदी अधिकारी उपस्थित थे तथा रिसोड जिला वाशिम के विधायकअमित झनक उनकी भी इस वक्त उपस्थिति थी। स्वागत के बाद बघेल उनके नियोजित कार्यक्रम अनुसार शेगाव जिला बुलढाणा के लिए रवाना हुए।
0 Comments