Header Ads Widget

मनपा, पुलिस एवं शहर यातायात द्वारा अतिक्रमण पर संयुक्त कार्रवाई

मनपा, पुलिस एवं शहर यातायात द्वारा अतिक्रमण पर संयुक्त कार्रवाई
अकोला, सन-त्यौहारो के अवसर पर जिलाधिकारी तथा मनपा आयुक्त नीमा अरोरा के आदेश पर शहर के सभी  मुख्य मार्गोे के अतिक्रमण का सफाया   किया गया। यह कार्रवाई मनपा प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं शहर यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इसवक्त बाजार परिसर मे अफरा तफरी का माहौल निर्माण हो गया था। २ सितंबर को विभीन्न परिसरों मे २पथकों के माध्यम से  अतिक्रमण निर्मुलन मुहिम चलाई गई। 
जिसमे गुरूवार के पहले दिन पथको द्वारा शहर के सिटी कोतवाली से  सावतराम चौक, जुना कॉटन मार्केट, अनाज  बाजार, गांधी चौक, चौपाटी और खेतान गल्ली  का तथा दुसरे पथक द्वारा शहर के  डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर ओपन थिएटर से  रामव्दार, इंदौर गल्ली से काला चबुतरा से गांधी रोड, से फतेहअली चौक से पुराना बस स्थानक रोड से टॉवर चौक और स्टेट बँक पररिसर तक के विभीन्न  व्यवसाय करनेवाले हॉकर्स द्वारा किए गए अतिक्रमण के साथ दुकानों के बाहर निर्माण किए गए  टीनशेड  भी हटाए गए। 
इस कार्रवाई मे  शहर यातायात शाखा के पुलिस  निरीक्षक विलास पाटील, सिटी कोतवाली के थानेदार  संजय सोलंके, मनपा सहा.अतिक्रमण अधिकारी प्रवीण मिश्रा, चंद्रशेखर इंगले, सहा.नगररचनाकार राजेंद्र टापरे, शहर यातायात शाखा के पुलिस   उपनिरीक्षक सुरेश वाघ, तथा मनपा अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी, पुलिस विभाग के कर्मचारी और शहर यातायात शााखा के कर्मचारीयों की  उपस्थिती थी।

Post a Comment

0 Comments

close