Header Ads Widget

कोविड में इनरव्हील कवीन्स का समाजोपयोगी कार्य प्रशंसनीय-सौ गुजराती......इनरव्हील कवीन्स में डिस्ट्रिक्ट चेरपर्सन सौ गुजराती की भेट

कोविड में इनरव्हील कवीन्स का समाजोपयोगी कार्य प्रशंसनीय-सौ गुजराती
इनरव्हील कवीन्स में डिस्ट्रिक्ट चेरपर्सन सौ गुजराती की भेट
  
अकोला-विगत वर्ष के कोविड काल में भी इनरव्हील कवीन्स का समाजोपयोगी कार्य निरंतर शुरु रहा,ऊसे अनुराधा अग्रवाल की समुची टीम ने रचनात्मक उपक्रमो की झडी लगाकर आगे बढाने का कार्य प्रारंभ कर समाज को नई दिशा देने का काम किया है,यह।कार्य प्रशंसनीय कार्य होने का मत इनरव्हील क्लब की प्रांतीय अध्यक्षा सौ अश्विनी गुजराती ने किया.वह इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला कवीन्स की ओरसे आयोजित प्रांतीय अध्यक्षा की कार्यालयीन भेट कार्यक्रम में मार्गदर्शन कर रही थी.स्थानीय मूर्तिजापूर रोड परिसर स्थित छोटू महाराज सभागार में मर्यादित एवं कोरोना नियमो का पालन कर मराठी वेशभूषा एवं संस्कृती पर आधारित इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रूप में इनरव्हील चेअरपर्सन अश्विनी गुजराती,पिडीसी विना वाघेला,क्लब अध्यक्षा अनुराधा अग्रवाल,सचिव डॉ स्नेहा चावला,कोषाध्यक्ष एकता अग्रवाल,उपाध्यक्ष तेजल मेहता,आयएसओ दीपाली जसमितीया,सीसी फातेमा हिराणी आदी उपस्थित थी.फुगडी,लेझीम एवं गरबा नृत्य से सौ गुजराती का क्लब की महिलाओ ने ढोल ताशे के साथ जल्लोष से स्वागत किया.कार्यक्रम का प्रारंभ दीपाली के गणेश वंदना नृत्य,मान्यवरो के गणेश पूजन व दीप प्रज्वलन से किया गया.अतिथयो का स्वागत पीपी संजना तोष्णीवाल एवम क्लब की सचिव स्नेहा चावला ने किया. प्रास्ताविक मे क्लब की अध्यक्ष अनुराधा अग्रवाल ने आगामी उपक्रमो का बौरा रखा.कार्यक्रम मे इस माह जिन का जन्मदिन है वह आयपीपी जागृती लोढीया, प्रेरणा थावराणी,गर्विता शहा,तरुणा अग्रवाल,फातिमा हिराणी आदी को जन्मदिन की शुभकामनाये एवं बर्थडे गीत गाकर स्वागत किया गया. प्रांतीय अध्यक्ष के इस कार्यालय विजिट समारोह मे क्लब की सचिव स्नेहा चावला ने सचिव के कार्य का बौरा रखा.कोषाध्यक्ष एकता अग्रवाल ने आर्थिक लेखाजोखा प्रस्तुत किया. .क्लब की आयएसओ दीपाली जसमतीया ने प्रतियोगिता की जानकारी दी एवं फातिमा हिरानी ने जनसंपर्क उपक्रम की जानकारी प्रस्तुत कर क्लब के बुलेटिन का विमोचन किया. इस समय तालीयो से सभागार गुंज उठा. मान्यवरो के हातो कार्यक्रम मे ऋषभ कांबळे इस बालक के वैद्यकीय सहायता हेतु आर्थिक मदत प्रदान की गई.तथा क्लब की अड.शुभांगी ठाकरे के पीसीपीएनडीटी प्रोजेक्ट की सराहना की गई. क्लब की दीपाली ने दो शब्द प्रस्तुत किये.कार्यक्रम मे प्रांतीय अध्यक्ष गुजराती का भावपूर्ण गौरव कर उन्हे स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया.वक्ता परिचय सोनल संकलेचा ने दिया. प्रथम सत्र का संचालन पिंकी हिरानंदानी ने किया. इस के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम महिलाओ ने प्रस्तुत किया. इस मे मौलिक संदेश पर आधारित कोविड झाकी, वर्तमान समस्या व पर सास,बहु एवं परिवार की नाटिका,महिला सशक्तिकरण पर आधारित हिंसा को रोको  नाटिका,नवदुर्गा के अवतार मे स्त्री शक्ती का प्रस्तुतीकरण,सामूहिक नृत्य एवं नटरंग की धमाल मराठी लावणी के रंगारंग नृत्य ने सभागार में जल्लोष निर्माण किया.इस सांस्कृतिक सत्र का संचालन सोनल संकलेचा ने तथा आभार उपाध्यक्षा तेजल मेहता ने माने. इस शानदार रंगारंग कार्यक्रम मे पीपी हिताली जगवानी,पीपी राखी मल्ली,पीपी प्राची खंडेलवाल,पीपी एवं क्लब अडवायजर संजना तोष्णीवाल,आयपीपी जागृती लोढीया,नीलू बंसल,तसनीम वाघ,शिल्पा गोयनका,अनुजा गोयनका,अंशिका कटारिया,कीर्ती तातीया,मीना अग्रवाल,मनीषा अग्रवाल,शितल अग्रवाल,वंदना अग्रवाल,नेहा गुप्ता, गर्भिता शहा,तरुणा अग्रवाल,शीतल अग्रवाल,मीरा अग्रवाल,शिवानी गांगुर्डे,डॉ दीपिका शाह,ज्योती अग्रवाल,मनीषा पाडिया,जसलीन साहनी आदी महिला सदस्या उपस्थित थी.

Post a Comment

0 Comments

close