काटेपूर्णा बांध के १० दरवाजे खोले गए,सतर्क रहने का इशारा
अकोला , अकोला जिले मे लगातार बडी मात्रा मे बारीश होने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते नदी, नाले उफान पर है।जिले मे अत्तुंâबर ३० तक अलर्ट जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। अकोला के लगभग सभी बांध १०० प्रतिशत भर गए है।तथा बहुतांश बांधो से बडी मात्रा मे पानी छोडा जा रहा है। अकोला जिले मे सबसे बडे प्रकल्प के रूप मे पहचान रहनेवाले काटेपूर्णा बांध भी लबालब भर गया है। जिसके चलते उसके मंगलवार को १० द्वार खोले गए। काटेपूर्णा बांध के कॅच मेंट परिसर मे बडी मात्रा मे वर्षा होने के कारण काटेपूर्णा बांध के १० दरवाजे खोले गए है। पानी का रिसाव १० दरवाजों के माध्यम से १५३.८३९ घ.मी./से. हो रहा है।इस बांध के १० दरवाजे प्रत्येकी ३० सेमी से खोले गए है तथा काटेपूर्णा बांध के नदी किनारे रहनेवाले सभी गावों को सतर्क रहने का इशारा जिला प्रशासन ने दिया है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, नागपुर के एक संदेश के अनुसार, विदर्भ के जिलों में ३० दिसंबर तक भारी बारिश का अनुमान है। ऐसे में जिले के लोग व सभी सरकारी विभागों को सतर्क रहने की जिला प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गई है। इस बीच, कुछ लोग जिले के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ देखने के लिए उमड़ रहे हैं और उनके बाढ़ के पानी में कूदने के दृश्य विभिन्न समाचार चैनलों पर दिखाए जा रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर और आपत्ती व्यवस्थापन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय खडसे ने भीड़ को रोकने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। तूफान और बिजली गिरने के दौरान यदि उन्हें कोई पूर्वाभास हो तो नागरिकों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए।
0 Comments