गांधीग्राम के पुल के ऊपर आया पानी...!
अकोला अकोट मार्ग हुआ बंद,
मार्ग से यातायात टाले- दहीहांडा पुलिस
अकोला-अकोला शहर समेत जिले में विगत 2 दिनों से तथा रात को हुई बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। तथा अकोला शहर में अभी भी बारिश जारी है। अकोला समेत संपूर्ण शहर मैं नदियों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। शहर से कुछ दूरी से बहने वाली पूर्णा नदी को बाढ़ आने से अब उसका पानी नदी के ऊपर बंधे पुल तक आ पहुंचा है। जिसके चलते अकोला अकोट मार्ग बंद करना पड़ा। इस मार्ग की यातायात बंद होने से नागरिकों को दहीहांडा पुलिस द्वारा आह्वान किया गया है कि वह इस मार्ग का प्रयोग ना करें। पुल पर पानी पहुंचने के कारण आज का दिन इस मार्ग से यात्रा को टाले ऐसी अपील भी की गई है।
अकोला जिले के सभी नागरिकों को इस वक्त दहीहांडा पुलिस द्वारा आवाहन किया जाता है कि गांधीग्राम स्थित पूर्णा नदी को बाढ़ आने के कारण अकोला से अकोट जाने वाले तथा अकोट से अकोला आने वाले नागरिकों ने आज का दिन इस मार्ग से आवागमन करना टाले वह अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।
सुरेंद्र रावत
थानेदार दहींंहांडा पुलिस स्टेशन
0 Comments