Header Ads Widget

बच्ची को एचआयव्ही पॉझिटिव्ह ब्लड देने मामले में, पी.बी. ठाकरे मेमोरीयल ब्लड बैंक सील

बच्ची को एचआयव्ही पॉझिटिव्ह ब्लड देने मामले में, पी.बी. ठाकरे मेमोरीयल ब्लड बैंक सील 

अकोला , हाल ही कुछ दिनों पहले एक ८ माह की नन्ही बच्ची को एच आय व्ही  पॉझिटिव्ह ब्लड दिया गया था। जिसके कारण वह बच्ची की तबीयत खराब रहने लगी थी। जांच कराने के बाद पता चला की, वह एचआयव्ही पॉझिटिव्ह है। विंâतू परिवार का कोई सदस्य एचआयव्ही पॉझिटिव्ह नही होने से परिजनों का शक चढाए गए ब्लड पर गया था। इस घटना के जांच के आदेश स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने भी संबंधीत प्रशासन को दिए थे।जिसमे  पी.बी.ठाकरे मेमोरीयल ब्लड बैंक राम नगर, अकोला द्वारा ब्लड  संक्रमण द्वारा मरीज को एच.आ.व्ही संक्रमती ब्लड देने पर विभीन्न अखबार तथा समाचार चॅनलो मे खबर प्रकाशीत हुई थी। जिसके बाद  ३ सितंबर को  जिलाधिकारी नीमा अरोरा के कक्ष मे  अन्न व औषधी प्रशासन अधिकारी, अकोला व जिला  शल्य चिकित्सक अकोला इन्हें जिलाधिकारी ने उनके  समक्ष बुलाकर घटी घटना की जानकारी लेकर संबंधीतो को की तात्काल जांच करके रिपोर्ट पेश करने को सुचित किया था। जिसके बाद  जिला  शल्य चिकित्सक, अकोला ने  जांच करके रिपोर्ट  दि. ४ सितंबर को पेश की है। 

उसके अनुसार  श्री पी.बी.ठाकरे मेमोरीयल ब्लड बैंक, राम नगर अकोला इनके ब्लड बैंक मे तकनीकी   त्रुटी मिली ऐसा स्पष्ट किया गया है। उसी तरह जिलाधिकारी इन्होंने मनपा आयुक्त इन्हें उपरोक्त अनुसार फिरसे ऐसी घटना ना हो इस हेतू से  उक्त प्रकरण मे अगली कार्रवाई तक  पी.बी.ठाकरे मेमोरीयल रक्तपेढी, रामनगर, अकोला इस प्रतिष्ठान को तात्काल सीलबंद करने हेतू  आदेश निर्गमीत किए ऐसा  आज मनपा आयुक्त नीमा अरोरा के आदेश पर  श्री पी.बी.ठाकरे मेमोरीयल ब्लड बैंक को सील लगाने की कार्रवाई की गई।


इस कार्रवाई मे  मनपा स्वास्थ्य  अधिकारी डॉ.अस्मिता पाठक, डॉ.फारूख शेख, डॉ. प्रभाकर मुदगल, डॉ.अनुप चौधरी, डॉ.विजय चव्हाण, सहा.नगररचनाकार राजेंद्र टापरे, सहा.अतिक्रमण अधिकारी प्रवीण मिश्रा, चंद्रशेखर इंगले, बाजार/परवाना अधिक्षक संजय खराटे, अभियंता अजिंक्य लांबे, किरण शिरसाट, तथा मनपा अतिक्रमण विभाग के कर्मचारीयों की  उपस्थिती थी।

Post a Comment

0 Comments

close