फिर.....नायगांव की मोरी में आया गंदा घुटनों तक पानी
नागरिकों की वाहने बीच पानी में हो रही बंद
अकोला-अकोला के प्रभाग क्रमांक 1 नायगांव पहले ही विभिन्न समस्याओं से ग्रस्त है किंतु अब बारिश के पानी के साथ साथ तारफैल परिसर से आने वाला गंदा पानी जो एक जगह जमा था उसने अपना रास्ता खुद ही बना लिया। यह पानी ने इतना रौद्र रूप धारण कर लिया है कि नायगांव का प्रवेश द्वार कहलाने वाली मोरी यह आदि भर गई है। नागरिकों को अपने वाहनों को निकालना तथा पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है आपको बता दें कि मोरी के नीचे से रास्ता नहीं होने के कारण नागरिक ऊपर से गुजरने वाली रेलवे पटरियों का उपयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
किंतु यह एक धोकादायक है क्योंकि हमेशा व्यस्त रहने वाली अकोला भुसावल रेलवे लाइन मैं कुछ कुछ देरी पर ट्रेनें आती है। अचानक आए गंदे पानी के कारण नागरिक अपनी जान हथेली पर रखकर पटरी के ऊपर से आवागमन कर रहे हैं। यह गंदा पानी नायगांव परिसर में कुछ लोगों के घरों तथा दुकानों में भी गुस्सा है। इसके चलते उनका काफी नुकसान हुआ।
आपको बता दें कि इसके पहले भी हमने खबर प्रकाशित की थी ऐसे ही पानी मोरी में भर गया था किंतु जब उसे स्थानीय पार्षद द्वारा मिट्टी के माध्यम से रोका गया था किंतु अब बारिश जारी होने के कारण उसे रोकना संभव नहीं होता जिसके चलते इस गंदे पानी में रौद्र रूप धारण कर लिया। अगर समय पर इसका एक नियोजन किया जाता तो इस प्रकार की समस्या निर्माण ना होती ऐसी चर्चाएं नागरिक कर रहे थे।
0 Comments