मुंगीलाल के गरबा प्रांगण मे अष्टमी का हुवा हवन
अकोला- श्री अकोला गुजराती नवरात्र महोत्सव समिती के ओरसे मुंगीलाल विद्यालय प्रांगण मे आयोजित दैनिक पुजा अर्चना पर्व मे अष्टमी दिन पर हवन उत्सव भक्तीभाव से संपन्न हुवा.समिती के अध्यक्ष वालजीभाई पटेल की अध्यक्षता मे संपन्न हुये इस हवन उत्सव मे प्रमुख अतिथी के रूप मे ज्येष्ठ स्वतंत्रता सेनानी नारायणदास खंडेलवाल.विधायक गोवर्धन शर्मा,पूर्व महापौर मदन भरगड,पूर्व महापौर विजय अग्रवाल,उपमहापौर राजेंद्र गिरी,मनपा नेता हरीश आलिमचंदानी, नगरसेविका उषा विरक,डॉ अशोक ओळंबे,दीपक मायी,जीतसिंह विरक,राजू बगथरिया आदी उपस्थित थे.उत्सव के मुख्य यजमान प्रणव लाखानी,सौ धारा लाखानी एवं लाखानी परिवार ने हवन उत्सव मे समिल्लीत होकर आहुती दी.इस समय उपस्थित मान्यवरो ने भी हवन मे सामूहिकरूप से आहुती देकर माता की प्रार्थना की. माता जगदंबा संपूर्ण भारत को कोविड मुक्त कर राष्ट्रीय स्वास्थ व समृद्धी प्रदान करे ऐसी मंगल प्रार्थना की गयी. मंत्रोच्चार पंडित लालूभाई व्यास ने किया. इस समय समिती के ज्येष्ठ पदाधिकारी हरीश लाखानी ने उपस्थित मान्यवरो का स्वागत कर प्रांगण मे चल रहे दैनिक आरती एवं चंडीपाठ कार्यक्रम की जानकारी दी. समिती के हेमेन्द्र राजगुरू ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इस उत्सव को सहयोग करनेवाले सभी का आभार माना.इस उत्सव मे समिती के पदाधिकारी मनोज भीमजियानी,दिनुभाई सोनी,विनोद धाबलिया,आशिष वखरिया,प्रकाश लोढीया,अरविंद पटेल,भरत मकवाना,डॉ.प्रवीण चौहान,किरीट शाह, संजय कोरडीया,जयंत संघवी,दिनेश मेहता,महिला मंडळ अध्यक्ष सौ शितलबेन रुपारेल,छायाबेन लाखानी,सौ हिनाबेन राजगुरू,संगिताबेन भिमजियानी,मधूबेन कुराणी,किरण मेहता,दीना शाह,नीलिमा वोरा,सरला मेहता,प्रज्ञा पंचमीया समेत बहुसंख्य महिला,पुरुष माता भक्त उपस्थित थे .
0 Comments