अब टिकाकरण करनेवाले लाभाथीयों को ही दिया जाएगा अनाज
अकोला-कोविड की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए दिवाली के भीतर अधिक लोगों को टीका लगाने की आवश्यकता है। इसके लिए हर संभव प्रयास कर टीकाकरण में तेजी लाएं। टीकाकरण बढ़ाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सस्ते राशन दुकानों से टीकाकरण करने वालेे लाभार्थियों अनाज का वितरण किया जाए। ऐसे आदेश जिलाधिकारी नीमा अरो़रा ने जिला आपूर्ति अधिकारी को दिये। जिले में कोविड टीकाकरण की वर्तमान स्थिति की आज समीक्षा ली गई। जिसमे मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश असोले, रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संजय खडसे, मातृ एवं शिशु विकास अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी विलास मरसाले, मनपा चिकित्सा अधिकारी अस्मिता पाठक सहित नगर प्रमुख, तहसीलदार, प्राथमिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि टीकाकरण की दर बढ़ाने के लिए आशा, आंगनवाडी एवं शिक्षकों के माध्यम से टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाए. इसके लिए शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि स्कूल आने वाले बच्चों के माता-पिता का टीकाकरण हो, केवल १८ वर्ष की आयु के टीकाकरण वाले छात्रों को ही प्रवेश दिया जाए।
0 Comments