Header Ads Widget

वाडेगांव में शॉर्ट लगने से एक की मौत

वाडेगांव में शॉर्ट लगने से एक की मौत
संवादाता सोहेल खान पठान
 वाडेगांव:- पुलिस चौकी के अंतर्गत में इंदिरा नगर वाडेगांव निवासी जयंत किसन डोंगरे (40) की सोमवार दोपहर करीब 1 बजे  शॉर्ट लगने से मौत हो गई.
        अपने रिहायशी घर में जयंत किसन डोंगरे मोटर पंप चालू करने जा रहे थे कि वो तार की चपेट में आ गए।उन्हें उनके रिश्तेदारों द्वारा स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।जहां उन्हें डॉक्टर ने मौत होने की जानकारी दी।उसके बाद वाडेगांव पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक गजानन रहाटे, पो.हे.को रवींद्र अहेरकर के मार्गदर्शन में,पो.को.निखिल सूर्यवंशी को पोस्टमार्टम के लिए बालापुर भेज दिया गया।वाडेगांव पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है ...

Post a Comment

0 Comments

close