मातृशक्ती मंडल के महिलावर्ग का ऑनलाईन सांस्कृतिक पर्व
अकोला- माता के घट समीप सामूहिक भक्तिमय आराधना अकोला-श्री अकोला गुजराती समाज के मातृशक्ती उत्सव मे स्थापित घट के समीप महिलावर्ग की भक्तिमय आराधना एवं माता व्रत की शृंखला नित्य शूरु होकर उसे भारी प्रतिसाद मिल रहा है.शासकीय निर्देश का पालन कर सामाजिक अंतर रखकर मंडल मे नवरात्रोत्सव मनाया जा रहा है.मंडल की अध्यक्षा मिनाबेन पटेल की अगुवाई मे चल रहे इस माता पूजन उत्सव मे माता की दैनिक पूजा एवं सामूहिक आरती की जा रही हैं.इस उत्सव मे सीमित ऑनलाईन सांस्कृतिक उपक्रम एवं बालकवर्ग हेतू प्रतियोगीता का भी आयोजन किया गया है. मंडल की ओरसे सप्तमी एवं अष्टमी को युवतीयो एवं बालको के लिये ऑनलाईन ज्ञान प्रतियोगीता का आयोजन किया गया है.इस प्रतियोगीता मे जुडने का आवाहन मिनाबेन पटेल ने किया.समाज मे इन उपक्रमो की सराहना की जा रही है.इस सत्र का आभार नयनाबेन पटेल ने माना.इस उत्सव मे प्रियंका पटेल,रचना पटेल ऑस्ट्रेलिया,मीनल पटेल,रुद्दीमा पटेल,लेखा पटेल,भावना जोबानपुत्र,पूजा पटेल,श्वेता राजगुरू,नयना राजगुरू,सारिका शाह, मयुरी मकवाना,रोशनी मकवाना,किन्नरी पटेल,हंसाबेन भट्ट,नीता जोगी,पल्लवी जोगी,हेमाबेन शाह,विलासबेन मकवाना,नयना राजगुरू,स्नेहा मकवाना,पारुल मकवाना,ललिताबेन पटेल,शीतल पटेल,स्नेहा पटेल,जेमीना पटेल,हिना पटेल,शीला पटेल,रंजन पटेल,भारती जानी,वंदना मकवाना,ललिताबेन पटेल सौ.भक्तिबेन पटेल, पुजाबेन गोहिल,आर्या पटेल,ईशा पटेल,निष्ठा पटेल समेत महिलाये एवं युवतीया उपस्थित थी.
0 Comments