Header Ads Widget

मुख्य मार्ग एवं नालियों पर अतिक्रमण करनेवालो पर मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

मुख्य मार्ग एवं नालियों पर अतिक्रमण करनेवालो पर मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अकोला मनपा क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर दुकान धारको द्वारा सड़क पर पायरीयां, टीन शेड और डिस्प्ले बोर्ड लगाकर अतिक्रमण किया गया है। उसके साथ ही विभिन्न प्रकार के लघु व्यवसायीयो द्वारा हाथ गाड़ियों में एवं ठेले लगाकर  अतिक्रमण किया गया है। शहर के प्रमुख मार्गों का अतिक्रमण बढ़ने के कारण बड़े रास्ते भी छोटे नजर आ रहे हैं। जिसके चलते नागरिकों को आवागमन में समस्या निर्माण हो रही है व यातायात बाधित हो रहा। उसी तरह अकोला मनावर क्षेत्र के छोटे बड़े सभी नालियों में नागरिकों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिसके मद्देनजर नालों की साफ-सफाई के कार्य में बाधा निर्माण हो रही है  इसी कारण अकोला मनापा प्रशासन द्वारा मनापा क्षेत्र में टप्पे टप्पे से अतिक्रमण निर्मूलन मुहिम चलाई जाएंगी। पहले स्तर पर शहर के प्रमुख सभी मार्गों पर अतिक्रमण निकालने की तथा नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चलाई जाएगी। इस वक्त मनापा प्रशासन द्वारा अकोला महानगरपालिका वासियों से अपील की गई है कि उन्होंने अपना अतिक्रमण खुद से तत्काल हटा कर मनापा प्रशासन को सहकार्य करें अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई करके अतिक्रमण हटाया जाएगा एवं उसका पूरा खर्च यह संबंधित अतिक्रमण धारक को देना होगा संबंधित अतिक्रमण धारियों ने खुद से अपना अतिक्रमण हटाकर प्रशासन को सहयोग करने की अपील इस वक्त की गई।
                                                                                  

Post a Comment

0 Comments

close