रोटी बैंक सेंटर पर निशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर ३० ओर ३१ अक्टूबर को।
अकोला-अकोला की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था फ्लाइंग कलर्स एजुकेशन फाउंडेशन के विभाग मेडिकल रिलीफ सेंटर द्वारा १८ साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिऐ निशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन की पहली या दूसरी खुराक नागरिकों को निशुल्क दी जाऐगी। स्थानीय रोटी बैंक सेंटर, सागर बेकरी के पास, कलाल कि चाल, मोमिनपुरा, अकोला में यह शिविर ३० और ३१ अक्टूबर (शनिवार और रविवार) को सुबह ९ बजे से ३ बजे तक रहेगा। इस शिविर से लाभ उठाने का आवाहन आयोजकों ने सभी आकोला वासियों से किया है।
अधिक माहिती के लिऐ ९३७३६०६००५ नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
0 Comments