पुराना शहर पुलिस की शांतता की अपील
किसी भी अफवाह पर ना दें ध्यान- पु.नि सेवानंद वानखेडे
अकोला- अकोला जिला एवं पुराना शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले से सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील पुराना शहर के पुलिस निरीक्षक सेवानंद वानखेडे ने की है। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें और एवं उसे ना फैलाएं अगर कोई अफवाह को फैलाते हुए दिखाई दे तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ऐसा इशारा भी उन्होंने दिया। जिले की जनता से यह भी आह्वान किया है सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर अगर ऐसी कोई पोस्ट या वीडियो आता है जिसकी वजह से शहर में अशांति फैले वैसी पोस्टों को फॉरवर्ड ना करें तुरंत साइबर क्राइम या पास के पुलिस स्टेशन को जानकारी दें। आपको बता दें कि सामाजिक शांतता एवं कानून व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से नागरिकों को संयम बरतने की अपील की गई है। सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचे ऐसी किसी भी प्रकार की पोस्ट, जानकारी, पोस्टर, सोशल मीडिया पर ना डाली जाए बड़ी मात्रा में इकट्ठा होना ताले गर्दी नहीं हो इसकी खबरदारी ले पुलिस को इसकी जानकारी तत्काल दें। गली, मोहल्लों, नगर परिषद आम स्थानों पर नागरिक गर्दी ना करें किसी भी प्रकार की अफवाह गलत जानकारी को ना फैलाएं फॉरवर्ड ना करें। नागरिक किसी भी अफवाह या गलत जानकारी पर विश्वास ना रखें प्रत्येक नागरिक द्वारा सामाजिक समभाव अबाधित रहे इसलिए पुलिस प्रशासन को ऐसा सहकार्य करें अफवाह फैलाने वाले तथा द्वेष निर्माण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी प्रत्येक व्यक्ति ने समझदारी एवं समन्वय की भूमिका रखें वह शांतता को कायम रखें। सामाजिक एकता एकात्मता कायम रहे इसलिए प्रयास करें नागरिकों की सुरक्षा के लिए एवं संरक्षण के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है। इसकी जानकारी दी जाए। किसी भी प्रकार का अनुचित प्रकार ना घटे। निर्माण होने पर पुलिस प्रशासन को तत्काल इसकी जानकारी दें ऐसा आव्हान पुलिस निरीक्षक सेवानंद वानखेडे द्वारा किया गया है।
0 Comments