राज्यस्तरीय सोशल आईकॉन अवार्ड से डॉ जुबेर नदीम सन्मानित
अकोला :- 21 नवंबर को औरंगाबाद में महाराष्ट्र माईनारीटी ऐन जी ओ फोरम द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय एनजीओ कॉन्फ्रेंस में सोशल आईकॉन अवार्ड से अकोला जिल्हे के सामाजीक कार्य अग्रेसर रहनेवाले और फ्लाइंग कलर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष चर्चित डॉ जुबेर नदीम को सम्मानित किया गया।
महाराष्ट्र माइनॉरिटी ऐनजीओ फोरम के संस्थापक अध्यक्ष जाकिर शिकलगर के हाथों यह पुरस्कार दिया गया जबकि इस कॉन्फ्रेंस में औरंगाबाद के खासदार इम्तियाज जलील साहब, मेस्को ट्रस्ट, मुंबई के चेयरमैन फरहान मकबा साहब, एम एम एन एफ के विदर्भ डायरेक्टर मोहम्मद रफीक सर, वक्फ बोर्ड सदस्य समीर काजी साहब और सलीम जहांगीर साहब (बीड़) मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
इस मौके पर डॉ जुबेर नदीम के शैक्षणिक व सामाजिक कार्यों को सराहा गया।
इस पुरस्कार के लिऐ राज्य भर से विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाले 10 लोगों का चयन किया गया था जिसमें विदर्भ से डॉ जुबेर नदीम को यह पुरस्कार दिया गया।
इस कॉन्फ्रेंस में राज्य भर से 100 से अधिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
कांफ्रेंस के दूसरे सत्र में
डॉ जुबेर नदीम ने मेडिकल रिलीफ सेंटर और हेल्थ केयर मिशन विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी पेश किया जिसे सभी संस्थाओं द्वारा बहुत पसंद किया गया।
इस उपलब्धि पर अकोला वासियों द्वारा डॉक्टर जुबेर नदीम को मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है और उनके दोस्तों और परिजनों में खुशी का माहौल है।
0 Comments