अकोला में बैठाए जाएंगे डिजिटल सर्विलेंस कैमरे....!
अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं
अकोला-
अकोला में यातायात की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी तथा जिला पुलिस अधीक्षक की संकल्पना से अकोला में अत्याधुनिक डिजिटल सर्विलस कैमरे लगाए जाएंगे। पुणे नागपुर की तर्ज पर अब अकोला में भी ट्रैफिक सिग्नलो का कार्य शुरू हो चुका है।शहर की यातायात नियंत्रण शाखा और अकोला नगर निगम द्वारा शहर में यातायात नियोजन के लिए केरल की केल्ट्रान कंपनी के साथ करार करने जा रही है। जिसके कारण केरला से पहुंची टीम ने अकोला की सभी प्रमुख चौराहो का निरीक्षण किया। आपको बता दे अकोला शहर में सड़कों पर बढ़ते यातायात का प्रबंधन करने के लिए, शहर की यातायात नियंत्रण शाखा अकोला और अकोला नगर निगम के एक संयुक्त तत्वाधान मे केरल की कंपनी 'केल्ट्रान' के साथ पूर्ण कार्य को अंजाम देंगी। यातायात योजना के लिए एक नया तंत्र तैयार किया जा रहा है। केरल इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट लिमिटेड (केल्ट्रान) की एक टीम को अकोला में एक सर्वेक्षण के लिए बुलाया गया था। उनके साथ अकोला नगर निगम अधिकारी अजय गुजर, और उनके स्टाफ के साथ-साथ शहर यातायात नियंत्रण शाखा के पुलिस निरीक्षक विलास पाटिल और उनकी टीम रेलवे स्टेशन, टावर चौक, रतनलाल प्लाट चौक, रेलवे स्टेशन चौक, जठारपेठ चौक, जय हिंद चौक, डबकी रोड, वाशिम बाईपास चौक, लहन उमरी, बडी उमरी, आपातापा चौक, कौलखेड़ चौक, तुकाराम चौक, मलकापुर रोड, कोतवाली चौक, जय हिंद चौक, अकोट स्टैंड चौक पर सर्वेक्षण किया गया.
केल्ट्रान के अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जाएगा, जिसमें एक स्वचालित यातायात उल्लंघन का पता लगाने वाला सिस्टम, एक लाल बत्ती उल्लंघन का पता लगाने वाला सिस्टम और एक ओवरस्पीड उल्लंघन का पता लगाने वाला सिस्टम शामिल है। इस अत्याधुनिक योजना की मदद से प्रत्येक चाक के प्रवेश बिंदु और निकष बिंदु पर सिग्नल और कैमरे लगाए जाएंगे। इस सिस्टम के लगने के बाद वाहन में अतिक्रमण पर वाहन चालक का चेहरा पहचान कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले हैकर्स व पेडलर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। वर्तमान में अकोला शहर में यह कार्य नगर निगम अकोला के यातायात पुलिस एवं अतिक्रमण विभाग द्वारा किया जा रहा है।
1 Comments
Akola ko clean city baniya indore ki swatch team ko Akola bolaya jay Dipti madam se guzarish hai ka who Baid Pura ki safai par tawaja di thanks Fazlekarimkhan
ReplyDelete