Akola Muncipal Corporation: तीन किस्तों मे टैक्स अदायगी की सहुलत दे....!
शास्ती टैक्स माफ करने हेतु पूर्व विपक्ष नेता तथा विपक्ष नेता ने की आयुक्त से चर्चा
अकोला- गुरुवार १७ फरवरी को महानगरपालिका के नवनियुक्त विपक्ष नेता जिशान हुसैन व पूर्व विपक्ष नेता साजिद खान पठान से पदभार संभाला। जिसके बाद दोनों नेताओं ने नागरिकों को टैक्स के भुगतान से दिलासा देने हेतु थकीत माल मत्ता टैक्स वसूली करते समय ३ हफ्ते करके टैक्स वसूली की जाए। ३ हफ्तो की सहुलत देते समय शास्ती कर भी माफ किया जाए इस संबंध मे मनपा आयुक्त से मनपा विपक्ष नेता व पूर्व विपक्ष नेता द्वारा चर्चा की गई। वास्तविक रुप से मनपा द्वारा थकित मालमत्ता सक्ती से वसूली के लिए नागरिकों के घरों पर नोटिस चिपकाया जा रहा है। पहले नागरीक कोरोना वायरस के कारण निर्माण हुआ लॉकडाउन से बाहर निकले है उसमे मनपा द्वारा दिया गया टैक्स भरना असंभव है। इसी को लेकर नागरीकों को ३ हफ्ते मे टैक्स भरने की सहुलत दी जाए ऐसी चर्चा मनपा आयुक्त से की गई। नागरिकों को थकीत टैक्स भरने के लिए सहुलत दी गई व टैक्स से शास्ती को माफ किया गया तो नागरीक राहत की सास ले सककते है। ऐसी चर्चा मनपा आयुक्त से की गई। इस वक्त आयुक्त द्वारा सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए मालमत्ता वसूली के लिए नागरिकों को समय देकर सहुलत देने हेतू मान्य किया गया। यावेळी मनपा आयुक्तांनी सुद्धा सकारात्मक प्रतिसाद देवून मालमत्ता वसुलीसाठी नागरीकांना वेळ देवून सवलत देण्याचे मान्य केले. इसवक्त मनपा आयुक्त के साथ चर्चा करते समय कांग्रेस के पूर्व विपक्ष नेता साजिद खान पठान, विपक्ष नेता जिशान हुसैन, पार्षद अॅड. मोहम्मद इक्बाल सिद्दिकी, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद नौशाद, पराग कांबले, फिरोज खान, नगरसेविका जैनब बी शेख इब्राहीम, अख्तर बी शेख हनिफ, अजरा नसरीन मकसूद खान, सौ. चांदणी रवि शिंदे, सुवर्णरेखा विजय जाधव, शाहीन अंजुम महेबुब खान, विभा राऊत, अपक्ष नगरसेवक डब्बू सेठ, इंटक नेता प्रदीप वखारिया, समाजसेवक शेख इब्राहीम, मोईन खान ऊर्फ मोंटू , रवि शिंदे, आसिफ खान ऊर्फ बबलू , शेख नवेद, रहेमान बाबू, हाजी मुदाम, सैय्यद जाकीर, आरीफ बाबा, सलीम खान अलफारूक, सोहेल खान, मुजाहिद भाई, रियाज भाई, नवाब भाई, साजा भाई, रब्बानी शाह, अजरुद्दिन शेख, हार्दिक बनणे, शकील एम.आर., याकुब भाई, बिलन खान, मोहम्मद युसुफ, नफीस अहेमद, खिजर परवेज, मो. फजलू पहेलवान, शेख कमरुद्दीन, मो. साबीर, मो. खिजर नवाब, मो. छोटू पहेलवान, मो. समद साहब, मंजूर अहेमद, गुलाम नबी, मो. नदीम, शमशेरा पहेलवान, भूषण टाले, सोफियान अहमद, मो. वासिक, शहदक खान अय्युब, मो. शप्पू चव्हाण आदी काँग्रेस के कार्यकर्ता बडी संख्या मे उपस्थित थे।
0 Comments