Header Ads Widget

Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे होनेपर अकोला जिले के नागरिक करें प्रशासन से संपर्क

Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे होनेपर अकोला जिले के नागरिक करें प्रशासन से संपर्क

अकोला- रशिया व यूक्रेन इन दोनो देशों में तनावपूर्ण  परिस्थिति निर्माण हो गई है। इस परिस्थिति में जिले के नागरिक फंसे होने पर वह तत्काल नागरिकों के परिजन करीब के तहसील कार्यालय अथवा जिलाधिकारी कार्यालय से संपर्क करें उसके अनुसार यात्री, छात्र, पर्यटक इन्हें सुरक्षित स्थान पर लाने की कार्रवाई की जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष दूरध्वनी क्रमांक  0727-2424444 पर संपर्क करें ऐसी अपील निवासी उप जिलाधिकारी तथा जिला आपत्ती व्यवस्थापन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय खडसे ने की है।

Post a Comment

0 Comments

close