Header Ads Widget

पांच घंटे में दुपहिया चोर गिरफ्तार

पांच घंटे में दुपहिया चोर गिरफ्तार
अकोला- दुपहिया वाहन चुराने वाले आरोपी को उरल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के निशानदेही पर दल ने उसके पास से वाहन भी जब्त करने में सफलता पाई । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  वडेगांव  निवासी असलम सलीम पटेल  ने उरल पुलिस थाने  4 मार्च को शिकायत दर्ज कि  निंबा फाटे के  पास से उनकी दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच 28 एएम 8314 एचएफ डीलक्स मूल्य 40 हजार रुपए की अज्ञात आरोपी चुरा कर ले गए है । शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ   चोरी की धाराओं के तहत  मामला दर्ज किया ।  पुलिस निरीक्षक अनंत वडतकार  के मार्गदर्शन दल ने निंबा फाटे में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की । वहां की जांच के बाद दल ने शेगांव में लगे फुटेज की जांच की । पुलिस को ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन  अमरावती जिले के धारनी तहसील अंतर्गत आने वाले नागझिरा निवासी 22  वर्षीय विशाल मंगल धांडे ने चुराया है। दल ने जांच करते हुए आरोपी को शेगांव से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस पूछताछ में आरोपी  गुमराह करने वाला  जवाब दे रहा था । पुलिस की कडाई के बाद उसने चोरी की बात कबूल कर ली । दल ने आरोपी की निशानदेही पर वाहन जब्त कर लिया । चोरी की वारदात को पुलिस ने 5 घटे में उजागर करने में सफलता पाई । उक्त कारवाई पुलिस निरीक्षक अनंतराव वडतकार के  मार्गदर्शन में  संतोष भोजने,रवी हिंगणे, इंगले ने अंजाम दिया ।

Post a Comment

0 Comments

close