Header Ads Widget

विधायक वसंत खंडेलवाल ने किया यूक्रेन से लौटे छात्र मोहित मलेकर का स्वागत

विधायक वसंत खंडेलवाल ने किया यूक्रेन से लौटे छात्र मोहित मलेकर का स्वागत
अकोला. यूक्रेन के लविव शहर में एमबीबीएस करने गए एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र मोहित मलेकर आज अकोला वापस लौटे वे स्थानीय दत्त कालोनी निवासी डा.विजय मलेकर के पुत्र हैं. आज उनकी वापसी पर विधायक वसंत खंडेलवाल ने उनके निवास स्थान पर जाकर पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया. मोहित के पिता डा.विजय मलेकर और प्रीति मलेकर भी उपस्थित थीं. इस अवसर पर मोहित मलेकर ने बताया कि वे किस तरह से बस द्वारा लविव से यूक्रेन की सीमा से बाहर निकले और पोलंड पहुंच कर भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा दिल्ली आए और दिल्ली से यहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि लविव में भारत के करीब सात सौ विद्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि यूक्रेन की सीमा पार करने के लिए यूक्रेन के लोगों ने भी उनकी काफी सहायता की. 
------------

Post a Comment

0 Comments

close