Header Ads Widget

वहदत ए इस्लामी अकोला के पांचवे आंखों के जांच कॅम्प का सफल आयोजन

वहदत ए इस्लामी अकोला के पांचवे आंखों के जांच कॅम्प का सफल आयोजन
 
अकोला- स्थानीय मिल्लत उर्दू हाई स्कूल हाजी नगर अकोट फाइल में वहदत ए इस्लामी अकोला की ओर से आंखों के जांच कॅम्प का आयोजन किया गया जिसमें 350 से ज्यादा लोगों ने फायदा उठाया और 150 से ज्यादा चश्मे बांटे गए. साथ ही ड्रॉप्स और दवाइयां मुफ्त दी गई इस कॅम्प में जिन मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया है उनका ऑपरेशन कम से कम खर्च में करवा कर दिया जाएगा. 
इस कॅम्प में डॉ सै.इमरान (ऑपथल्मोलाॅजिस्ट), इनसाइट हास्पिटल का स्टाफ और डॉ सरोश खान ने अपनी सेवाएं दी. कॅम्प के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए उर्दू के मशहूर शायर फसीह उल्लाह नकीब साहब ने फरमाया के समाज सेवा हमारा धार्मिक कर्तव्य है और वहदत ए इस्लामी अकोला समाज सेवा का जो काम कर रही है वह सराहनीय है, हमें उनका साथ देना चाहिए. एडवोकेट नजीब ने वहदत ए इस्लामी की प्रशंसा करते हुए उनके कामों पर रोशनी डाली. मौलवी मुजफ्फर साहब ने खिदमत ए खल्क पर बात की आखिर में काशिफ जमाल ने हुकूक अल्लाह और हुकूकुल इबाद पर अपनी बात रखी. दुआ पर इस प्रोग्राम का समापन हुआ वहदत ए इस्लामी अकोला लगातार पिछले 5 महीनों से अकोला शहर के मुख्तलिफ इलाकों में आंखों की जांच कॅम्पों का आयोजन कर रही है जिसमें अभी तक 1300 से 1400 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच करवाई है. 450 से 500 चश्मे बांटे गए हैं. 50,000 से ज्यादा के ड्रॉप्स और दवाइयां मुफ्त दी गई है और मोतियाबिंद के 77 ऑपरेशन फेको सर्जरी करवाई गई है. इस कॅम्प को सफल बनाने में तनवीर अहमद खान, शकील अहमद, अयाज अहमद खान, मोहम्मद कलीम ने अथक प्रयास किए

Post a Comment

0 Comments

close