Header Ads Widget

UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले डॉ इमरान अली के लिऐ फ्लाईंग कलर्स फाउंडेशन द्वारा सत्कार समारोह का आयोजन.....डॉ इमरान ने किया अकोला जिल्हा का नाम रोशन

UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले डॉ इमरान अली के लिऐ फ्लाईंग कलर्स फाउंडेशन द्वारा सत्कार समारोह का आयोजन।

डॉ इमरान ने किया अकोला जिल्हा का नाम रोशन
अकोला, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के प्रतियोगिता परीक्षा २०२१ में सफलता प्राप्त कर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय (दिल्ली) में क्लास वन ऑफिसर के पद पर नियुक्त होने वाले अकोट (जि अकोला) के रहवासी डॉ इमरान अली ने मुस्लिम समाज के साथ अकोला जिलहा का भी नाम रोशन कर दिया है।
इनकी इस उपलब्धि पर अकोला की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था फ्लाइंग कलर्स एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा दी २८ फरवरी २०२२ को स्थानीय रोटी बैंक सेंटर, मोमिनपुरा में सत्कार समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री खान मोहम्मद अजहर हुसैन हुसैन साहब की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुफ्ती मोहम्मद अशफाक साहब कासमी, हामिद हुसैन साहब,मौलाना तुफैल अहमद नदवी और मो फाजिल सर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
मौलाना तुफैल अहमद नदवी की तिलावत कुरान से कार्यक्रम की शुरुवात हुई। मान्यवरों के स्वागत के बाद संस्था अध्यक्ष डॉ जुबेर नदीम ने सत्कार मूर्ति डॉ इमरान अली का संक्षेप में परिचय दिया और बताया कि देश भर से ३७ विद्यार्थियों की नियुक्ति इस पोस्ट के लिये यूपीएससी परीक्षा द्वारा की गई है जिसमे महाराष्ट्र राज्य से मुस्लिम समाज के डॉ इमरान एकमात्र विद्यार्थी हैं।
मुख्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ इमरान अली,उनके माता पिता और परिवार के लोगों को बधाई दी और इनके उज्जवल भविष्य के लिऐ परार्थना की जिसके बाद फ्लाईंग कलर्स फाउंडेशन की और से डॉ इमरान अली को इनके पिता रहमत अली साहब के साथ  सम्मानित किया गया।
इस सत्कार समारोह में अकोला शहर की विभिन्न सामाजिक वा शैक्षणिक संघटनाओं ने भी डॉ इमरान का सत्कार किया जिसमे अंबरीन एजुकेशन सोसायटी, महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संघटना अकोला, उर्दू टीचर्स संघटना अकोला‌ और पीस फाउंडेशन का समावेश है।
इस अवसर पर डॉ इमरान ने बताया की किस तरह उन्होंने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को मैसेज देते हुऐ कहा की अगर लक्ष्य बना कर लगन के साथ पढ़ाई की जाऐ तो एमपीएससी,यूपीएससी प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना कोई मुश्किल नहीं है। कार्यक्रम का संचालन डॉ जुबेर नदीम एवं आभार प्रदर्शन संस्था सचिव डॉ मुजाहिद अहमद ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था अध्यक्ष डॉ जुबेर नदीम के साथ डॉ मुजाहिद अहमद, अब्दुल रहीम सर, रियाज अहमद खान, गुलाम दस्तगीर, राहिल अफसर, रिजवान जमील खान, सैयद मोहसिन अली, मोहम्मद तलहा, अकील खान और मुहीब रजा ने प्रथम प्रयास किऐ।

Post a Comment

0 Comments

close