Header Ads Widget

डॉ.भाटी विदर्भ गौरव पुरस्कार से सम्मानित

डॉ.भाटी विदर्भ गौरव पुरस्कार से सम्मानित 
अकोला : होमिओपॅथी वैद्यकीय उपचार एवं कोविड महामारी के दौरान किये गये उल्लेखनीय मरीजो की सेवा हेतू होमिओपॅथ तज्ज्ञ डॉ. कपिल भाटी को विदर्भ गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया.आयुष इंटरनॅशनल मेडिकल असो.एआयएमए की ओरसे शेगाव मे हाल हो मे संपन्न हुये विश्व होमिओपॅथी दिन पर आयोजित कार्यक्रम मे उन्हे यह पुरस्कार प्रदान किया गया.एक्स्टेन्शन सेंटर राजकोट, एमएसएमई,पीपीडीसी आग्रा,भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित एआयएमए का यह पुरस्कार डॉ.भाटी को बहाल किया गया.इस अवसरपर पूर्व गृहराज्यमंत्री डॉ. रणजित पाटील, एमएसएमई के उपसंचालक प्रवीण जोशी,एआयएमए के अध्यक्ष डॉ. सतीश कराले, उपाध्यक्ष डॉ.नितीनराजे पाटील,सचिव डॉ. मनोज शर्मा, होमिओपॅथी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.बाबुराव कानडे, राष्ट्रीय सचिव डॉ. खुशाल नारनवरे आदी मान्यवर उपस्थित थे. डॉ.भाटी ने युवावस्था में होमिओपॅथी क्षेत्र मे मौलिक सेवा प्रदान की है. कोरोना महामारी मे उन्होने मरीजो की अपने अथक एवं कर्मठ सेवा का परिचय दिया था.डॉ. भाटी ने अबतक होमिओपॅथी क्षेत्र के तज्ञो हेतू अनेक कार्यशाला एवं मागदर्शन सत्र का आयोजन कर होमिओपॅथी के विकास हेतू कार्य किया है.उनके इस सेवाकार्य के लिये उन्हे सम्मानित किया जाता है ऐसा ‘एआयएमए’ने इस समय जाहीर किया.डॉ भाटी की इस उपलब्धी पर उनकी सर्वत्र सराहना हो रही है.

Post a Comment

0 Comments

close