Header Ads Widget

पत्रकारो के साथ ना इंसाफी बिलकुल बर्दाश्त नही : लढा पत्रकार संघटना

पत्रकारो के साथ ना इंसाफी बिलकुल बर्दाश्त नही : लढा पत्रकार संघटना 
अकोला: इस समय पत्रकारों के खिलाफ हिंसा और अत्यचार के मामलों में बढ़ोतरी होती नजर आरही है, जबकि महाराष्ट्र राज्य में पत्रकार संरक्षण कानून लागू है। हाल ही में अकोला के अकोट फाइल में पेश आई घटना ने पत्रकारों की स्वतंत्रता पर प्रश्नचिन्ह निर्माण करदिए है, अकोला से एक इंग्लिश दैनिक स्प्राउट्स समाचार पत्र के लिए कार्यरत वरिष्ठ संवाददाता तथा दि करंट सेनारियो के संपादक अवेज़ सिद्दीकी को पुलिस निरीक्षक द्वारा मारपीट, तथा झूठे अपराध में फ़साने की धमकी दने से पत्रकारो में भारी रोष व्याप्त है, इसी के मद्देनजर लढा पत्रकार संघटना द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री से मांग की गई है कि इस संदर्भ में उचित जांचकर दोषी के खिलाफ करवाई की जाए। उक्त निवेदन संस्थापक अध्यक्ष लुकमान शाह के आदेश तथा विदर्भ अध्यक्ष मेहताब शाह के मार्गदर्शन में निवासी उपजिलाधिकारी संजय खडसे को ज्ञापन सौंपा है। बता दे कि पत्रकार अवेज़ सिद्दीकी द्वारा इस संदर्भ में पुलिस महानिरीक्षक तथा जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर न्याय दिलाने की गुहार भी लगाई है। उक्त निवेदन देते समय लढा पत्रकार संघटन के विदर्भ अध्यक्ष मेहताब शाह,जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, शहर अध्यक्ष मुन्ना पांडे, सईद खान, एस .एन खान, ज्ञानेश्वर निखाडे, इरशाद अहमद आदि पत्रकार उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

close