Header Ads Widget

अकोला जिले में 20 जुलाई तक भारी बारिश की अनुमान...!शहर के मोरना नदी किनारे बसनेवाले नागरिक सतर्क रहें- आयुक्त कविता द्विवेदी

अकोला जिले में  20 जुलाई तक भारी बारिश की अनुमान

शहर के मोरना नदी किनारे बसनेवाले नागरिक सतर्क रहें- आयुक्त कविता द्विवेदी
अकोला- भारतीय मौसम विभाग नागपुर द्वारा 18 जुलाई के प्राप्त संदेश अनुसार 8 जुलाई से 20 जुलाई के बीच अकोला जिले में कुछ स्थानों पर बिजली की कड़कडाहट  के साथ बारिश तथा इस बीच 76 से 100 मिलीमीटर बारिश गिरने की संभावना दर्शाई गई है और बाढ जैसे हालात निर्माण होने पर बाढ से बचाव करने हेतु शहर के नागरिक नदी नाले अथवा निचले इलाकों में अगर वास्तव्य कर रहे हो तो वह सुरक्षित स्थान पर स्थलांतर होने के तथा नदी नाले तालाब बांध इसमें लगातार हो रही बारिश से बड़ी मात्रा में जल संग्रह जमा हो रहा है। जिसमें तैरना अथवा नालियों पर वह नदी पुल पर बाढ का पानी बह रहा हो तो उसे पार करने का प्रयास ना करने की अपील महानगर पालिका प्रशासन द्वारा की गई है। लगातार बारिश के कारण दगड़ पारवा बांध में 61. 4 प्रतिशत जल संग्रह जमा हो गया है। इस बार बड़ी मात्रा में पानी जमा  होने से पानी का रिसाव मोरना नदी में हो सकता है। जिसके कारण महानगरपालिका आयुक्त तथा प्रशासन कविता द्विवेदी के आदेश अनुसार पूर स्थिति को ध्यान में रखते हुए शहर के मोरना नदी किनारे रहने वाले नागरिकों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सतर्क रहने के लिए सूचनाएं दी गई इसके साथ ही पूर्व परिस्थिति निर्माण होने पर नदी किनारे रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर स्थलांतर करने के लिए मनापा एवं अन्य स्थानों पर शालाओं में व्यवस्था की गई है। जिसमें पूर्व झोन अंतर्गत सिटी कोतवाली समीप मनापा हिंदी शाला क्रमांक 1, पश्चिम जोन अंतर्गत हरिहर पेठ मनापा शाला क्रमांक 19 और शिवाजी टाउन स्कूल, उत्तर जोन अंतर्गत नायगांव के शाला क्रमांक 7 तथा दक्षिण अंतर्गत सिंधी कैंप स्थित सिंधी हिंदी मनपा शाला, खड़की  में जिला परिषद शाला और पुंडलीकराव काले विद्यालय तथा जिला परिषद कॉलोनी खड़की में छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह  इन का समावेश है।


इन नंबरों पर आप कर सकते हैं संपर्क

अकोला महानगर पालिका प्रशासन द्वारा दमकल विभाग में 24 घंटे नैसर्गिक आपत्ती व्यवस्थापन कक्ष कार्यान्वित किया गया है तथा बाढ परिस्थिति निर्माण होने पर नागरिकों की मदद के लिए मनापा नैसर्गिक आपत्ती व्यवस्थापन के फोन नंबर 101,0724-2434460,0724-2432102,0724-2432103 इन दिए गए नंबरों पर संपर्क करने  की  अकोला महानगर पालिका प्रशासन द्वारा अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments

close