नायगांव वासियों के घरों में घुसा नाले का पानी...!
मनपा की गाड़ीयां भी हो रही थी बंद
अकोला-स्थानिय प्रभाग क्रमांक 1 नायगांव परिसर में प्रवेश द्वार के रूप में पहचाने जाने वाले रेलवे मोरी जो बारिश के पानी से व नाले के पानी से आधे से ज्यादा भर गई। जिसके कारण वाहनों को आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं अकोट फाइल परिसर में सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के कारण मनपा की गाड़ियां इसी मार्ग से आवागमन कर रही है। पानी की क्षमता ज्यादा होने के कारण मोरी के अंदर ही वह बंद हो जा रही है। जिससे यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो जा रहा है।
आपको बता दें कि हमारे चैनल ने इसके पहले भी कई बार नायगाव वासियों की इस समस्या से आपको रूबरू कराया है। फिर भी मनापा आंखें बंद करके बैठा हैं। रास्ते के बाजू में नालिया होने के कारण वह दिखाई न देने के कारण एक युवक भी नाली में गिर गया जिसके कारण उसके पैर में छोटे आई है फिर भी नागरिक महानगर पालिका प्रशासन आंखें बंद करके बैठा है उसे इस और ध्यान देने की फुर्सत भी नहीं है। तहसील परिसर से आने वाला नाले का पानी पुरे परिसर में छोड़ दिया जा रहा है।
यह पानी नालियों का गंदा होने के कारण स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है उसके कारण नागरिकों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है क्योंकि सीधे यह नागरिकों के घरों तक पानी पहुंच रहा है इतना ही नहीं इस पानी के कारण शाला जानेवाले छोटे-छोटे बच्चों को भी अपने माता-पिता को गोदी में बैठा कर अपने घर लाना पड रहा है। क्योंकि गाड़ियां, ऑटो, महानगर पालिका की कचरा गाड़ीयां, ट्रैक्टर यह सभी बंद हो जा रहे हैं जो चिंता का विषय बना हुआ है। नागरिक मनपा आयुक्त से इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर समस्या हल करने की मांग कर रहे हैं।
0 Comments