Header Ads Widget

अकोला मे युवा शक्ती ने किया उत्साह के साथ भाजपा मे प्रवेश

अकोला मे युवा शक्ती ने किया उत्साह के साथ भाजपा मे प्रवेश

अकोला- जीवन में परिवर्तन लानेवाले दिशा दर्शक गुरु रहते हैं । हर जीवन में अलग-अलग दिशा दर्शक गुरु आते हैं तथा प्रत्येक से अलग-अलग सीखने को मिलता है भारतीय जनता पार्टी के विचारों प्रेरित होकर समाज को दिशा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देवेंद्र फडणवीस तथा जिले के नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त कर के युवा शक्ति भारतीय जनता पार्टी प्रवेश कर रहे हैं गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आगामी सभी कार्योे की दखल लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्य करेंगे ऐसा विश्वास जिला भाजपा अध्यक्ष विधायक रणधीर सावरकर ने व्यक्त किया भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में अकोला पूर्व एवं उत्तर मंडल युवा शक्ति ने भारतीय जनता पार्टी मे प्रवेश किया। इस अवसर पर वह बोल रहे थे कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल यह थे। विधायक हरीश पिंपले, किशोर पाटिल जयंत मसने, संजय जीरापुरे  संजय डोईफोडे, माधव मानकर अधिवक्ता देवाशीष काकड़ राजेंद्र गिरी पवन महल्ले अक्षय गंगाखेड़कर गणेश अंधारे उमेश गुर्जर अभिजीत बांगर रमेश परिहार संतोष पांडे अमूल ढोके निलेश मोरे हेमंत शर्मा उज्जवल बामने केशव हेड़ा टोनी जयराज आदि की प्रमुखता से उपस्थिति थी इस वक्त भाजपा का दुपट्टा एवं सदस्यता पंजीयन महानगर भाजपा अध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं विधायक सावरकर ने प्रदान की। 
इसवक्त महानगर अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की, भारतीय जनता पार्टी में सभी पार्टी की युवा शक्ति व मातृत्व शक्ति आ रही है समाज के सभी घटकों के विकास के लिए कई अच्छे लोग सामाजिक राजकीय विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी समर्थन दे रहे हैं। यह  प्रवेश से पार्टी को और मजबूती प्राप्त देंगा व  आगामी महानगरपालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बड़ी मात्रा में सफलता प्राप्त करके ६० से ज्यादा प्रभागो मे सफलता हासील करेंगी। ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया। इसवक्त यश अग्रवाल,  रोनक सोरटे, हिमांशू बियाणी, भरत गांधी, मानव सुरेखा अनमोल पालडीवाल मृदल पाठक, शर्मा कुणाल सारडा वरून गुप्ता जयराज हिवरे निखिल पलखंडे नकुल सोनी निखिल बलखडे, भाग्येश अग्रवाल यश चंदेल सुजल पसारी अनमोल पाटील संजय गावंडे भागवत पाटील सुरज शिरसाट मंगेश चौधरी आदी ने  किया

Post a Comment

0 Comments

close