कारंजा बांध से पूरी क्षमता के साथ निर्वहन; सतर्कता का इशारा
अकोला- बालापुर तहसील के कारंजा रमजानपुर स्थित बांध से आज सुबह 11:00 बजे से पूरी क्षमता के साथ पानी का निर्वहन किया जाने की जानकारी कार्यकारी अभियंता कारंजा बांध इन्होंने बताई है। इसके कारण पानखास नदी के किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों को सतर्क रहने का आवाहन किया गया है तथा बाढ के कारण कारंजा- हाथरूण यह मार्ग बंद हो सकता है ऐसा भी सूचित किया गया है फिर भी नागरिकों ने नदी नाले तालाब बांध में तैरने अथवा बाढ स्थिति से बाहर निकलने का प्रयास ना करें सड़क एवं पुल पर पानी बह रहा हो तो रास्ता ना पार करें इस समयावधि में सभी विभाग योग्य व जिम्मेदारी से कार्य करें ऐसे निर्देश जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने दिए हैं।
0 Comments