नारी शक्ति सेवा फाउंडेशन ने पीड़ित विवाहिता को दिलाया इंसाफ
अकोला- बुलढाणा जिला अंतर्गत आने वाली पीपल गांव राजा की एक महिला के अपने ससुराल एवं मायके यह दो परिवार के बीच कई महीनों से चल रहे पारिवारिक विवाद को लेकर महिला काफी परेशान थी उसने मदद के लिए नारी शक्ति सेवा फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष कु. सुमय्या अली से गुहार लगाई थी कु.सुमय्या अली व नारी शक्ति सेवा फाउंडेशन के सदस्य ने पिंपलगांव राजा पुलिस स्टेशन पहुंचकर प्रभारी थानेदार सरदार सर से मिलकर यह दोनों परिवारों के बीच चल रहे विवाद को खत्म करने में बड़ी सफलता पाई है जिसकी वजह से दोनों ही परिवारों ने चैन की सांस ली है जिसकी वजह से सभी और कु.सुमय्या अली नारी शक्ति सेवा फाउंडेशन की प्रशंसा की जा रही है
0 Comments