अकोला मे मुसलाधार बारिश से जनजिवन प्रभावित,नदी नाले उफानपर
अकोला-अकोला शहर तथा जिले मे कल रात से हो रही मुसलाधार बारिश से जनजिवन प्रभावित हुआ है , लगातार बारिश से शहर के अधिकतर परिसरो मे जलजमाव कि स्थिती बन गयी है , नदी , नालो के पाणी से सडको पर पाणी जम गया है , अकोला शहर तथा जिले मे कई स्थानो पर गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरु है , अकोला शहर मे कल रात से हि जोरदार बारिश शुरु है तेज बारिश कि वजह से शहर का डाबकि रोड नालो के पाणी कि निकासि कि व्यवस्था मनपा ने नही किये जाणे के कारण पुरे डाबकि रोड पर पाणी फैल गया है। रोड के दुकानो मे नालो का पाणी घूस गया है , आश्रय नगर, सरस्वती नगर, रेनुका नगर, राव नगर , अंबीका नगर आदी बस्तियो मे लोगो के घरोमे पाणी घूस रहा है। छोटी उमरी, रतनलाल प्लॉट, न्यू तापडिया नगर, पुराना शहर, अकोट फाईल,कौलखेड समेत कई परिसर बारिश से जलमय हो गये है ,कई नागरिको के घरो मे पाणी घुसा जिससे उन्हे परेशानियो का सामना करणा पडा। मनपा प्रशासन कि और से शहर के अधिकतर परिसर मे नालो कि सफाई का काम किया गया है लेकिन पाणी निकासि कि व्यवस्था पुख्ता नही होणे से तेज बारिश के बाद पाणी कि निकासि नही हो पा रही है इस कारण कई इलाको मे नागरिको को परेशानि का सामना करणा पड रहा है , जोरदार बारिश के कारण शहर कि सडको पर पाणी जम गया है जिससे यातायात मे बाधा आ रही है , अकोला जिले समेत आसपास के जिलो मे तेज बारिश हो रही है इस धुआधार बारिश से अकोला जिले के नदी नाले उफान पर है ,पूर्णा नदी का जलस्तर बड़ गया है ,नदी मे बाड के पाणी का तेज बहाव है ,पेढी नदी, मोर्ना नदी, को बाड आयि हुयी है ,नदियो कि बाड का पाणी छोटे पुलो पर से बह रहा है जिससे ग्रामीण इलाको मे यातायात बार बार अवरुद्ध हो रहा है , लगातार हो रही बारिश से जनजिवन प्रभावित हुआ है।
0 Comments