Header Ads Widget

कृषि केंद्र संचालकों अपनी दुकानें रखी बंद रखकर कृषि अधीक्षक का किया विरोध

कृषि केंद्र संचालकों अपनी दुकानें रखी बंद रखकर कृषि अधीक्षक का किया विरोध
अकोला-कृषि व्यवसायियों को लाइसेंस रद्द करने की धमकी देना एवं पैसों की मांग करना इस प्रक्रिया से परेशान होकर अकोला कृषि सेवा केंद्र व्यवसायियों ने आज अकोला जिला कृषि अधीक्षक कांतप्पा  खोत इनके विरोध में बंद बुलाया।
जिला कृषि अधीक्षक के विरोध में अकोला जिले के कृषि निविष्ठा विक्रेता एक साथ आए और कृषि अधीक्षक की अकोला से बदली किए जाने की मांग को लेकर बंद बुलाया गया। कांतप्पा खोत इनके द्वारा व्यवसायियों को बार-बार परेशान करने के निषेध में यह बंद बुलाया गया था। अकोला जिला कृषि व्यापारी संघ के अध्यक्ष मोहन सोनूने ने  ऐसी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृषि अधीक्षक के विरोध में इसके पहले भी कृषि आयुक्तालय के पास भी शिकायत की गई थी। 

सीधे सीजन के काल में जिले के कुक्षी निविस्ठा विक्रेताओं के बंद रखने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि खोत द्वारा  किसानों के लिए रहने वाले कई योजनाओं में अनियमितता और गैरव्यवहार करने का आरोप संघटना ने किया। जिले के कृषि अधीक्षक खोत की संपत्ति की जांच करके उनकी बदली की जाए ऐसी मांग संघटना ने की है।

Post a Comment

0 Comments

close