आजादी के अमृत महोत्सव पर आरपीएफ ने निकाली बुलेट रैली....!
अकोला-आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा सभी सरकारी महकमों में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में अकोला रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ के थानेदार यूनुस खान द्वारा भुसावल डिवीजन से जन जागृति हेतु बाइक रैली निकली। उसमे पहुंचे आरपीएफ के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का स्वागत समारोह का आयोजन श किया गया। इस कार्यक्रम में स्टेशन मास्टर अरुण नांदूरकर, जीआरपी के थानेदार अर्चना गाढवे, चिफ़ कमर्शियल इंस्पेक्टर यामीन अंसारी,उपस्थिति थे। यह कार्यक्रम का आयोजन आझादी के अमृत महोत्सव को लेकर अकोला में बुलेट रोड शो के रूप में रखा गया था। यह मोटर रैली भुसावल मंडल से खंडवा, नेपा नगर, मलकापुर, शेगाव होती हुई अकोला पहुंची। उसके बाद उसका आगे का मार्गक्रम बडनेरा, अमरावती, मुर्तिजापुर भुसावल स्टेशन से जलगाव चालीसगांव पाचोरा नांदगांव मनमाड लासरगाव नासिक यहां पर मोटर रैली समाप्त होकर होंगी। ऐसी जानकारी टीम के कमांडर मीणा ने दी। उसी तरह आगे कार्यक्रम बताते हुए उन्होंने कहा कि, वह इसके बाद मुंबई के लिए रवाना होकर फिर वहा से मुंबई मंडल की मोटर रैली निकाली जाएगी। आपको बता दे की, आरपीएफ द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने का मकसद, यात्रियों को अपनी सुरक्षा के बारे में सतर्कता कैसी बरतनी चाहिए इसकी जानकारी मिले। अनजान व्यक्ति से दूर रहने की सलाह दी गई जिससे अपराधियों के चंगुल में आप ना फस सके।
बुलेट रैली ने सबको किया अपनी और आकर्षित
यात्रियों में जन जागृति हो इस हेतु से आरपीएफ के भुसावल डिविजन अधिकारी व कर्मचारी जब अकोला पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत थानेदार यूनुस खान द्वारा किया गया। उसके बाद ढोलक की ताल में यह रैली स्टेशन परिसर से निकलकर जब बाहर पहुंची तो सभी यात्री एवं वहां पर उपस्थित नागरिकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी। नागरिको ने आरपीएफ के इस रोल को देखकर हर्ष व्यक्त किया।
0 Comments