Header Ads Widget

आकाशवाणी अकोला केंद्र बंद होने के दहलीज पर,उद्घोषो द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

आकाशवाणी अकोला केंद्र बंद होने के दहलीज पर,उद्घोषो द्वारा सौंपा गया ज्ञापन
अकोला- 1 जुलाई 2022 से अकोला आकाशवाणी केंद्र की शाम की प्रसारण सभा पूरी तरह से प्रसारित रिले कर दी गई है।  नतीजतन, सीधे उद्घोषो  के 30 से 31 ड्यूटीज को बंद कर दिया गया है। अगले कुछ दिनों में सुबह का प्रसारण भी बंद कर दिया जाएगा और ऐसे संकेत मिल रहे हैं। 
अकोला जिले के कलाकार, बाल कलाकार, डॉक्टर, कृषि विशेषज्ञों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, किसानों और आकाशवाणी  से प्यार करने वाले श्रोताओं के अधिकारों से वंचित हो जाएगा।  कलाकारों का हक का मंच हमसे छीना ना जाए इसके लिए आज अकोला जिलाधिकारी को उद्घोषो द्वारा एक  ज्ञापन सौंपा गया।

Post a Comment

0 Comments

close