फिर एक बार महावितरण की लापरवाही ने ली एक युवक की जान
अकोला- अकोट फैल पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले ग्राम सिलोडा निवासी सैयद कयूम सैयद रहीम इस 29 वर्षीय युवक की बिजली का शॉक लगने से दर्दनाक मौत होने की घटना घटी। नागरिकों का कहना है कि महावितरण की लापरवाही के कारण व्यक्ति की मौत हुई है। क्योंकि ग्रामीण परिसर में जगह-जगह बिजली के तार खुले छोड़ दिए गए हैं तो कई डीपी को खुला छोड़ दिया गया है जहां पर आज एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी ऐसा ही रहा तो और बड़े हादसे ग्रामीण क्षेत्र में हो सकते हैं इसलिए संबंधित महावितरण के अधिकारी द्वारा इस और ध्यान देकर तत्काल बिजली संबंधी रहने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाए। नागरीको का कहना यह भी है कि इसी कारण हमारी बिजली के उपकरणों का भी नुकसान हुआ है अनियंत्रित बिजली के कारण ऐसे ही नुकसान होता रहता है ऐसा नागरिकों ने कहा।
0 Comments