Header Ads Widget

राज्यपाल कोशारी एवं केंद्रीय मंत्री गडकरी ने जाना सांसद धोत्रे की तबीयत का हाल

राज्यपाल कोशारी एवं केंद्रीय मंत्री गडकरी ने जाना सांसद धोत्रे की तबीयत का हाल
अकोला- अकोला महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी एवं केंद्रीय मंत्री इन्होंने पूर्व राज्य मंत्री सांसद संजय धोत्रे के निवास स्थान पर भेट देकर उनसे दिलखुलास चर्चा की। सांसद नितिन गडकरी की सौभाग्यवती कंचन देवी गडकरी तथा सारंग एवं सौभाग्यवती गडकरी ने भी इस वक्त सांसद संजय धोत्रे के निवास स्थान पर भेट देकर महामहिम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी एवं सांसद संजय धोत्रे सांसद रहते समय उनके घनिष्ठ संबंधित होने का सामने आया है। 
अकोला में आने के बाद सांसद संजय धोत्रे की प्रकृति के संदर्भ में उन्हें जानकारी मिलते ही अपने दौरे से  समय निकालकर सांसद संजय धोत्रे के तबीयत की पूछताछ करके  संबंधों रोशनी डाली तथा केंद्रीय मंत्री सांसद गडकरी ने सहपरिवार भेट देकर परिवार से चर्चा की।

Post a Comment

0 Comments

close