कक्षा 10 वी मे ९० प्रतिशत से अधिक अंक लेनेवाले छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग क्लासेस का आयोजन
अकोला- सुन्नी दारूल कजा व डिसेंट कोचिंग क्लासेस द्वारा नीट की क्लासेस का आरंभ किया गया।इस कार्यक्रम के अध्यक्षस्थान पर मुफ्ती अब्दुल राशिद साहब करंजवी रज़वी थे तथा उनके ही हाथो फिता काटकर क्लासेस का शुभारंभ किया गया। आयोजकों द्वारा इस क्लासेस की विशेषता बताते हुए कहा गया की, जो भी छात्रों ने कक्षा १० वी मे ९० प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हो तो, उन्हें निशुल्क कोचिंग क्लासेस मे शिक्षा दी जाएगी। उसी तरह अगर छात्र ७० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते है तो उन सभी छात्रों को मात्र शुल्क मे २ वर्ष तज्ञों शिक्षकों द्वारा कोचिंग की जाएगी व एनसीआरटी की प्रिंटेड नोट्स छात्रों को सुन्नी दारूल कजा द्वारा निशुक्ल दि जाएगी। बाहर से आनेवाले छात्रों के लिए आयोजकों द्वारा रहने की सुविधा भी मुहोया कराई गई है।
अगर कोई छात्र पातुर, बालापुर, अकोट, मुर्तिजापूर व अन्य शहरों से यहां शिक्षा के लिए पहुंचेंगा तो उनके लिए भी इंतेजाम किया जाने की जानकारी इसवक्त दी गई। इसवक्त आयोजकों द्वारा माता पिता से अपील की गई के, वह अपने बच्चो को कम खर्च मे अच्छी कोचिंग हासील करने हेतू हमसे संपर्कâ करें।छात्रों को शिक्षा आसानी से मिलने हेतू प्रत्येक वर्ग मे ५० छात्र ही बैठने की व्यवस्था की गई है ताकी सभी पर ध्यान अच्छे से देते आए। कार्यक्रम मे पूर्व पार्षद डॉ ज़ीशान हुसैन, फाजील सर सुफ्फा स्कुल,पूर्व पार्षद फरीद पहेलवान,पूर्व पार्षद मोहम्मद इरफान,अब्दुल राजिक , सामाजिक कार्यकर्ता मोइन खान उर्फ मोटू भाई, हाफिज ग्यासोद्दीन रज़वी, काजी-ए- शहर सैय्यद फ़ैजानोद्दीन, मौजूदगी में हाजी अय्युब रब्बानी,हाजी फारूख खान,शमस तबरेज, सलीम भाई राहत मेडिकल, मौलाना अफ़रोज़ , सलीम भाई आदी अतिथीयों की उपस्थिती थी। कार्यक्रम मे पहुंचे अतिथीयों द्वारा इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की छात्रों व उनके माता पिता से अपील की गई उसी तरह इस उपक्रम की सराहना भी की गई।
0 Comments