Header Ads Widget

स्वतंत्र दिवस के अवसर पर अनाथ विद्यार्थियों को मिठाई और फल वितरित.... रोटी बैंक का प्राथमिक उद्देश्य मानवता की सेवा करना है- डॉ नदीम

स्वतंत्र दिवस के अवसर पर अनाथ विद्यार्थियों को मिठाई और फल वितरित।

रोटी बैंक का प्राथमिक उद्देश्य मानवता की सेवा करना है- डॉ नदीम
अकोला-  आजादी के अमृत महत्सव पर शहर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था फ्लाईंग कलर्स फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी बैंक द्वारा मलकापुर स्थित सूर्योदय बालगृह में रहने वाले सभी विद्यार्थियों को मिठाई और फल वितरित कर के स्वतंत्र दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर रोटी बैंक के सभी पदाधिकारियों ने अनाथ विद्यार्थियों के साथ समय बिताया और अपने हाथों से मिठाई और फल (केले और मोसंबी) वितरित किए।
बालग्रूह के हॉल में स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष में एक विषेश कार्यकर्म का आयोजन किया गया   था जिसके आरंभ में बालग्रुह के संचालक श्री शिवराज पाटिल ने अपने विचार व्यक्त करते हुऐ रोटी बैंक के कार्यों की सराहना की ओर आभार व्यक्त किया जिसके बाद सभी विद्यार्थियों ने अपना परिचय स्वयं करवाया।
फ्लाईंग कलर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ जुबैर नदीम ने फाउन्डेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि रोटी बैंक का प्राथमिक उद्देश्य मानवता की सेवा करना ही है जिसके लिऐ हम अनाथ विद्यार्थियों की हर तरह से  सेवा करने के लिऐ भविष्य में हमेशा तैयार रहेंगे।
इस अवसर पर फाउंडेशन के सचिव डॉ मुजाहिद अहमद,अब्दुल रहीम सर,रियाज अहमद खान,सैयद मोहसिन अली,समीर खान और मोहम्मद तल्हा उपस्थिति थे।

Post a Comment

0 Comments

close