Header Ads Widget

कंप्यूटराइज मशीन द्वारा 200 लोगो ने कराई मुफ्त आंखों की जांच...! कच्छी मेमन जमात का उपक्रम

कंप्यूटराइज मशीन द्वारा 200 लोगो ने कराई मुफ्त आंखों की जांच

अकोला कच्छी मेमन जमात का उपक्रम
अकोला- कच्छी मेमन जमात की और से भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कंप्यूटराइज मशीन द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लिया के एम टी हॉल मोहम्मद अली चौक में लिया गया जिस में 200 से ज्यादा लोगो ने कंप्यूटराइज मशीन द्वारा मुफ्त आंखों की जांच करवाई वह जिन लोगो को चश्मे की आवश्यकता थी उनको चश्मे के नंबर निकल कर दिये गये और जिन को ऑपरेशन की आवश्यकता थी उनको सरकारी मेडिकल कालेज व अस्पताल में रेफर किया गया।
 इस कैम्प में डॉ शैलेश मिश्रा ऑप्टोमेट्रिस्ट ने लोगो का चेकअप किया इस कैम्प को सफल बनाने के लिए नैना ऑप्टिकल ने मदद की और आकोला कच्छी मेमन जमात के अध्यक्ष जावेद ज़कारिया, सचिव सलीम गाज़ी,सदस्य हनीफ मलक,यासीन बचाव, और जनहित सोशल वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष तनवीर खान,सहसचिव जावेद खान,कोषाध्यक्ष सफदर अली,सदस्य वजिद खान,नैना ऑप्टिकल के अमीर खान बिस्मिल्लाह खान कैम्प को सफल बने के लिए प्रयास किया

Post a Comment

0 Comments

close