Header Ads Widget

लायन्स अकोला सफायर ने बालको को गणवेष प्रदान कर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

लायन्स अकोला सफायर ने बालको को गणवेष प्रदान कर  मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
 
अकोला-सामाजिक कार्य मे कार्यरत लायन्स क्लब ऑफ अकोला सफायर ने बडे जल्लोष से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया.लायन्स क्लब सफायर के अध्यक्ष ओम साव की अगुवाई मे क्लब के संपूर्ण पदाधिकारीयो ने स्थानीय सुधीर कॉलोनी स्थित विवेकानंद स्कुल मे उपस्थित होकर छात्रो से संवाद साधा.सर्वप्रथम ध्वजारोहण होकर तिरंगे को सामूहिक सलामी दी गयी.इस समय जयहिंद के नारो से परिसर गुंज उठा.परिसर को सजाया गया था.इस कार्यक्रम मे स्कुल के छात्रो को गणवेष एवं चॉकलेट,बिस्कीट वितरित किये गये.उपस्थित मान्यवरो ने आजादी का रोमहर्षक इतिहास प्रस्तुत कर सभी को आजादी के अमृत महोत्सवी दिन की शुभेच्छा प्रदान की.

क्लब सचिव सौ महेश्वरी देशमुख ने व्यवस्थापन किया.इस समय क्लब कोषाध्यक्ष संजय पुरी,उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा,समीर शाह,सहसचिव एड अनुप देशमुख,सौरभ अदानी, टेलर एड हर्षवर्धन पाटील,टेल ट्विस्टर अमित सोनी,पीआरओ राजेश पूर्वे,क्लब चेअरपर्सन जावेद वाघ,मेबरशीप चेअरपर्सन एमजेएफ विजय गोखले, संचालक अमर राजूरकर,डॉ शिरीष देशमुख,बेहलूल वाघ,नवीन खोसला,महेश अरोरा,डॉ अमोल रावनकर, संजय हिरानंदानी,भूषण जोशी,महेंद्र खेतान,संतोष अग्रवाल समेत क्लब परिवार,स्कुल की प्रधानाचार्य, शिक्षिकाये,बालक आदी उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close