2 बालको कि विद्रूपा नदी मे डूबने से मौत
अकोला- तेल्हारा तालुका मे मनब्दा गाव के 2 बालको कि विद्रुपा नदी के तालाब के पाणी मे डूबने से मौत हो गयी , मृतक बालको का नाम ऋषीं संतोष सुरलकर 14 व सागर संतोष दांडगे 14, बताया गया ,ये दोनो छात्र कक्षा 7 वि मे पढते थे ,दोनो के माता पिता गाव के खेती मे मोल मजदुरी करणे गये हुये थे। इस दौरान दोनो बच्चो ने गाव के बाहर कि विद्रुपा नदी मे जाकर नहाने का मन बनाया।
नदी मे अधिक मात्रा मे पाणी होने से नदी को तालाब का स्वरूप आया हुआ था। दोनो बच्चो ने इस नदी मे नहाने के लिये छलांग लगायी नदी मे ज्यादा पाणी होने से ये दोनो भी छात्रो कि नदी के पाणी मे डूब कर मौत हो गयी। यह घटना आज दोपहर 2 बजे सामने आई। मनब्दा गाव के सरपंच गोपाल राऊत व पुलिस पटेल पुरुषोत्तम पाथरिकर ने तेल्हारा के थानेदार ज्ञानोबा फड को इस घटना कि जानकारी दी।
पुलिस ने तात्काल घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक बालको के शव पाणी से बाहर निकाले व पंचनामा करके आगे कि कारवाई कि , दोनो बच्चे गरीब परिवार से है इस दर्दनाक मौत कि घटना से गाव मे शोक लहर फैल गई है।
0 Comments