बदलते मौसम का असर : जिले में वायरल, खांसी-जुकाम के बढ़ रहे मरीज
बुलढाणा-कई दिनों से मौसम में कभी गर्मी तो कभीबारिश के कारण तापमान ऊपर नीचे हो रहा है। इस कारण वायरल इंफेक्शन व मौसमी रोगों का प्रभाव बढ़ रहा है। नागरिक अस्पताल में इस समय वायरल बुखार, एलर्जी, हाथ-पैर में दर्द, पेट दर्द के मरीज सबसे ज्यादा आ रहे हैं।यहां के जिला सामान्य अस्पताल में रोजाना करीब 1200 मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं, वहीं इसकी तुलना में ज्यादातर मरीज निजी अस्पतालों में भी इलाज करा रहे हैं।पहले बारिश और अब मौसम में बदलाव आया है जो बदल गया है।
सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत बढ़ रही है। इससे ओपीडी में तीन गुना वृद्धि हुई है;प्रतिदिन नागरिक अस्पताल में स्थित लैब में जांच के लिए मरीजों की लंबी लाइन लग जाती है। स्वास्थ्य विभाग वायरल बुखार के मरीजों की कोरोना जांच भी करवाता है।स्वास्थ्य विभाग ने लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।यहां के जिला सामान्य अस्पताल में प्रतिदिन 1200 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए भर्ती हो रहे हैं। एक ही ओपीडी की खिड़की के पास मरीजों की कतार देखी जाती है, जबकि जांच के बाद डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा लेने तक भी डिस्पेंसरी के पास मरीजों की कतार लग जाती है.
डाक्टरों का कहना सर्दी, बुखार, खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जांच के लिए जाएं,अगर कोरोना को लेकर कोई शंका है तो उसका टेस्ट करवाना जरूरी है। पानी को ब्लीचिंग पाउडर के साथ उबाल कर पीये।ताकि और भी बीमारियाँ से बचा जाए,एक सप्ताह से ओपीडी में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसका कारण मौसम में परिवर्तन है। लोगों को अपने खान-पान पर ध्यान रखना चाहिए
0 Comments