Header Ads Widget

Traffic Police Mo.Azhar again showed his honesty:,यातायात कर्मी मो.अजहर ने फिर दिया अपने ईमानदारी का परिचय

Traffic Police Mo.Azhar again showed his honesty:,यातायात कर्मी मो.अजहर ने फिर दिया अपने ईमानदारी का परिचय
अकोला- शहर यातायात नियंत्रण शाखा अकोला के पुलिसकर्मी मोहम्मद अजहर द्वारा दूसरी बार अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए खोया मोबाइल व नकद राशि उसके मूल मालिक को तलाश करके सौंपा। आपको बता दें कि, अजहर नामक पुलिस कर्मचारी यह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे उस वक्त महमूद खान रफीक खान इन्हें एक मोबाइल मिला। उन्होंने तत्काल समीप पर ड्यूटी कर रहे मोहम्मद अज़हर को सौंप दिया। मोबाइल के कवर में ₹5000 और एक एटीएम कार्ड था। 
यातायात पुलिसकर्मी मोहम्मद अजहर द्वारा  मोबाइल के मूल मालिक की तलाश करना आरंभ कर दी। तलाशी के बाद पता चला कि यह मोबाइल  राधेश्याम राठी नामक व्यक्ति का है। उसे तुरंत यातायात शाखा के कार्यालय में बुलाकर मोबाइल सौंप दिया तथा उसके मोबाइल कवर में रहने वाले ₹5000 व एटीएम कार्ड उन्हें सुपुर्द किया इस कार्य के लिए शहर यातायात अकोला के पुलिस निरीक्षक  विलास पाटील और उनके साथियों ने मोहम्मद अजहर का अभिनंदन किया है।

Post a Comment

0 Comments

close