Header Ads Widget

फ्लाईंग कलर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में १०१ रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

फ्लाईंग कलर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में १०१ रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

पुरुष,महिलाओं सहित दिव्यांगों ने भी किया रक्तदान
अकोला- अकोला की प्रसिद्धि सामाजिक संस्था फ्लाइंग कलर्स एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिऐ शहर के बीच स्थानीय कलाल की चाल, मोमिनपुरा में रोटी बैंक सेंटर चलाया जाता है जहां से रोजाना विभिन्न सामाजिक कार्य द्वारा लोगों की सहायता की जाती है। जरूरतमंद मरीजों को जरूरत पड़ने पर तुरंत रक्त उपलब्ध करवाया जा सके इसलिऐ इस्लामिक नव वर्ष के अवसर पर ऐक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन ३१ जुलाई २०२२ (रविवार) को सुबह १० बजे से शाम ४ बजे तक किया गया था जिसमें अकोला के अलावा बालापुर, चौहट्टा बाजार, पातुर और बार्शी टाकली से आए  १०१ रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इस शिविर की खास बात यह रही की पुरुषों के साथ महिलाओं और दिव्यांगों ने भी रक्तदान किया।
इस भव्य रक्तदान शिविर का उद्घाटन रामदास पेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार श्री किशोर शेळके साहब के हाथों किया गया‌ जबकि डॉ जीशान हुसैन (MD,Medicine),अधिवक्ता मोहम्मद आदिल और मुजाहिद खान (M.K फ्रूट) प्रमुख अतिथि उपस्थित थे।
शिविर के प्रारंभ में आयोजित कार्यकर्म में फाउंडेशन के अध्यक्ष  डॉ जुबेर नदीम ने संस्था द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों पर रोशनी डाली।थानेदार किशोर शेळके साहब ने फाउन्डेशन द्वारा किऐ जा रहे सभी सामाजिक कार्यों की खूब सराहना की।
संचालन संस्था सचिव डॉ मुजाहिद अहमद ऐवं आभार प्रदर्शन समीर खान ने किया।
इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में संस्था अध्यक्ष डॉ जुबेर नदीम, डॉ मुजाहिद अहमद, रियाज खान, अब्दुल रहीम सर, रिजवान जमील खान, राहिल अफसर, सैयद मोहसिन अली, समीर खान, साद अहमद,उबेद शेख, मो तल्हा, ओबैदुल्लाह खान,मोहम्मद उस्मान,मुहीब रजा़, शेख नदीम, सानी असनैन,हबीब उल्लाह खान,जवेरिया कौसर, मरूफा कौसर, अंबर काजिम, सायरा अंजुम और शीबा खान ने प्रथम प्रयास किये।

Post a Comment

0 Comments

close