फोटोग्राफर्स को डाक विभाग के अपघाती बिमा का मिला लाभ
अकोला-बुलढाणा जिला फोटोग्राफर असो.का वर्धापन दिन
अकोला -दिन-रात कडी धूप,बरसात,तुफान आदी विपत्ती मे प्राण की परवाह किये बिना अपनी सेवा करते फोटोग्राफर्स को भारतीय डाक विभाग के अपघाती बीमे का कवच प्रदान किया गया. अकोला-बुलढाणा जिला फोटोग्राफर असो.की ओरसे असो.के 29 वे वर्धापन दिनपर यह उपक्रम साकार किया गया. एलआरटी महाविद्यालय परिसर के फोटोग्राफर असो.के कार्यालय मे असो.का वर्धापन दिन बडे उत्साह से मनाया गया.सर्वप्रथम असो.की ओरसे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम लिया गया.इस वृक्षारोपण मुहिम मे असो.के जितने सदस्य है,उतने वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया. वृक्षारोपण के पश्चात डाक अपघाती बीमा शिबिर संपन्न हुवा.हेड पोस्ट ऑफिस के पोस्ट बँक के व्यवस्थापक सुगत हलदर के सहयोग से यह शिबिर संपन्न हुवा. शुक्रवार को संपन्न हुये इस बिमा शिबिर का फोटोग्राफर असो.के कुल 100 सदस्यो ने अर्ज भरकर लाभ लिया.इस योजना का लाभ सभी सदस्यो को दिया जायेगा ऐसी जानकारी अकोला- बुलढाणा जिला फोटोग्राफर असो.के अध्यक्ष नरेंद्र नायसे ने इस समय दी.नायसे की अध्यक्षता मे संपन्न हुये इस शिबिर मे असो.के उपाध्यक्ष नीरज भांगे,दिग्विजय देशमुख,सचिव नितीन देशमुख,सहसचिव उमेश चालसे,दत्ता सरोदे, कोषाध्यक्ष योगेश उन्होंने,सदस्य विशाल खंडारे,हर्षल गडेकर,महेश इंगळे,राहुल ताडे,सुशील बडेरे समवेत पंकज शेळके,प्रवीण आंबीलकर,शिवराज मसने,दीपक हिवरकर,संजय आगाशे,अजय आगाशे,गजानन आगरकर,प्रदीप कुलकर्णी,अतुल सायरे, राजू जोगदंड समेत बहुसंख्य छायाचित्रकार उपस्थित थे.
0 Comments