Header Ads Widget

शोले स्टाइल आंदोलन कर बाल-बाल बचा युवक

शोले स्टाइल आंदोलन कर बाल-बाल बचा युवक
अकोला- अकोट फ़ाइल क्षेत्र स्थित 3 खंबे कहे जाने वाले मोबाइल टावर पर आज एक युवक ने चढ़ कर शोले फ़िल्म के वीरू स्टाइल जैसा आंदोलन किया युवक की मांग थी के गलत तरीके से खेत की जमीन का पंजीयन करने वाले मंडल अधिकारी और तलाठी पर कार्रवाई की जाए। अकोला वासी प्रहार संघटना के एक कार्यकर्ता ने अकोट फाइल पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आने वाले मोबाइल टावर पर चढ़कर आंदोलन किया  युवक की मांग थी कि अकोला तहसील अंतर्गत आने वाले एक खेत के जमीन की मंडल अधिकारी तथा तलाठी ने किसी का आदेश ना लेते हुए गलत तरीके से इसका पंजीयन किया जिसको लेकर ऐसे गलत तरीके से पंजीयन करने वाले अधिकारी व  कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई नहीं की जा रही थी।
जिसको लेकर आज मोबाइल टावर पर चढ़ कर उस युवक ने आंदोलन किया घटना की खबर मिलते ही तुरंत पुलिस और तहसील के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जहां गिरी नामक युवक की बात सुनकर तहसीलदार ने इस संदर्भ में कार्रवाई की जाएगी ऐसा आश्वासन दिया।
अकोला 24 न्यूज़ के लिए कैमरा मैन सईद खान के साथ राजेश अमृतकर की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments

close