Header Ads Widget

अकोला जिला में भी महंगाई को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

अकोला जिला में भी महंगाई को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
 
अकोला -महंगाई,बेरोजगारी, अग्निपथ योजना और जीवनावशक्य वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ में शुक्रवार को अकोला जिला कांग्रेस की ओर से आंदोलन  किया गया। दोपहर 3:30 बजे शुरू हुए  इस आंदोलन के लिए अकोला शहर व आसपास के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले स्वराज्य भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज की. यहां पर आंदोलन को लेकर दिशा निर्देश तय किए गए. उसके बाद कांग्रेस का यह आंदोलन स्वराज भवन से निकलकर विभिन्न मार्गो से कलेक्टर ऑफिस पहुंचा. इस धरने आंदोलन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों का कहना था कि देश में जब से बीजेपी सरकार आई है तब से ही महंगाई और बेरोजगारी अपने चरम पर है. ऐसे में सरकार ने खाद्य पदार्थों  और जीवन जीवनावशक्य वस्तुओं पर 5 फीसद जीएसटी लगाकर गरीब जनता  का खून चूसने का काम किया है.
इसके अलावा इन लोगों ने आरोप लगाया है कि देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में जहां एक तरफ यह सरकार नाकाम है वही सेना में युवाओं को कम मुद्दत के लिए ही रखना चाहती है.काग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि सरकार महंगाई को खत्म करें,  जीवनावशक्य वस्तुओं पर लगाए गए 5 फीसद जीएसटी को खत्म करें इसके साथ साथ अग्निपथ योजना को भी वापस लेकर पुरानी सेना भर्ती योजना को लागू कराए. 
कांग्रेस ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे स्वराज भवन पर धरने के लिए जमा हो.कांग्रेस के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता स्वराज भवन से निकल कर कलेक्टर ऑफिस पहुंचेंगे जहां पर महंगाई, बेरोजगारी और इत्यादि मुद्दों को लेकर विरोध दर्ज करेंगे. सा ही अकोला जिला अधिकारी को ज्ञापन पेश करेंगे.

Post a Comment

0 Comments

close