पत्रकार सन्मान योजना एवं द्विवार्षिक समाचार पत्रों की जाचक शर्तोे मे शिथिलता बरती जाए
अकोला जिला पत्रकार संघ की मांग
अकोला- सरकार द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों के लिए आरंभ की गई बाल शास्त्री जांभेकर पत्रकार सम्मान योजना का लाभ व्यापक स्वरुप मे पत्रकारों को हासील करके देने हेतू सरकार द्वारा इस योजना की जाचक शर्तोे को रद्द करें। तथा तसेंच द्विवार्षिक समाचार पत्रों मे सरकार द्वारा दिए गए शर्तोे मे भी शिथिलता बरतने की मांग अकोला जिला पत्रकार संघ द्वारा सरकार से की गई है। अकोला जिल्हा पत्रकार संघ ´ी कार्यकारी मंडल की सभी पत्रकार भवन मे अध्यक्ष शौकत अली मिरसाहेब् की अध्यक्षता मे, मराठी पत्रकार परिषद के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा की प्रमुख उपस्थिती मे संपन्न हुई। इस सभा मे पत्रकार सन्मान योजना,पेन्शन योजना, समाचारपत्रों की द्विवार्षिक जांच की शर्तोे पर चर्चा की गई। कोरोना आपदा के कारण विगत २ सालो से सभी दैनिक,साप्ताहिक समाचार पत्र यह आर्थिक रूप से अडचण मे आए हुए है ऐसी परिस्थिती मे सरकार द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से विशेष आर्थिक पॅकेज घोषित करें ऐसी मांग इसवक्त की गई। तथा वार्षिक समाचार पत्रों मे दी गई शर्तोे को सरकार शिथिल की ऐसी मांग की गई है। जिल्हा पत्रकार संघ की वार्षिक आम सभा व पत्रकार पुरस्कार वितरण इस संदर्भ मे इस सभा मे चर्चा की गई।
जल्द ही दोनो भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाने का भी इसवक्त सिध्दार्थ शर्मा द्वारा कहा गया। सरकार द्वारा समाचार पत्र एवं पत्रकारों के प्रलंबित समस्याओं को तात्काल हल करने की मांग की गई। जिला पत्रकार संघ के सरचिटणीस प्रमोद लाजुरकर ने उपस्थित पत्रकारो का स्वागत किया। सभा का संचालन चिटणीस संजय खाडेकर ने तथा आभार संजय खाडेकर ने माना।इसवक्त जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष रामदास वानखडे,गजानन् सोमानी, प्रा मधू जाधव,राजू उखलकर, रामविलास शुक्ला,मिलिन्द गायकवाड, अविनाश राऊत,एड शरद गांधी, कमलकिशोर शर्मा,मुकुंद देशमुख, समाधान खरात,नंदू सोपले,वंदना शिंगने,एड नीलिमा शिंगने,संगीता इंगळे,उमेश देशमुख प्रदीप काळपांडे, मोहन जोशी,अब्दुल कुद्दुस, प्रा प्रवीण ढोणे,शाहबाज् देशमुख,दीपक रोंदले,विलास खंडारे,अजय जागिरदार, गजानन् देशमुख,जयप्रकाश रावत,निलेश जवकार, प्रल्हाद् ढोकने,सत्यशिल् सावरकर, विठ्ठलराव् देशमुख, साहेबराव गवई, मंगेश लोनकर,विमल जैन आदी के साथ जिले के पाचो भी तहसील से पत्रकार, पदाधिकारी इस सभा मे उपस्थित थे।
0 Comments