Header Ads Widget

विधायक सावरकर ने विधिमंडल प्रश्नकाल में उठाया अकोला हवाई अड्डे का मुद्दा

विधायक सावरकर ने विधिमंडल प्रश्नकाल में  उठाया अकोला हवाई अड्डे का मुद्दा
अकोला- विदर्भ की पंढरी शेगाव नगरी तथा अभयारण्य व औद्योगिक क्षेत्र में खेती आधारित उद्योग एवं छह जिलों को उपयोगी रहने वाला शिवनी हवाई अड्डे का विस्तारीकरण का कार्य तत्काल किया जाए। भूमि संपादन कार्य को तत्काल निधि उपलब्ध करके दी जाए ऐसी मांग विधिमंडल में विधायक रणधीर सावरकर ने रखी सभा ग्रुह मे विधायक  सावरकर के साथ विधायक गोवर्धन शर्मा, विधायक प्रकाश भारसाकले, विधायक हरीश पिंपले ने विकास कार्यो के लिए हवाई अड्डा 1942 से निर्मित किया गया है। डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ द्वारा जगह भी  उपलब्ध करके दी गई है 14 मीटर की हवाई पट्टी फिलहाल मौजूद है किंतु वह 18 मीटर हो गई तो उड़ान योजना में समावेश होकर बुलढाणा वाशिम अकोला हिंगोली अमरावती यवतमाल जिलों को उपयोगी रहने वाला यह हवाई अड्डा व्यापार तथा पर्यटन को बढ़ावा देने वाला ठहर सकता है। 

तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस संदर्भ में हलचल शुरू की थी किंतु ढाई साल कांग्रेस शिवसेना राष्ट्रवादी सरकार ने इस और नजर अंदाज करने आरोपी इस वक्त लगाया गया।  मुख्यमंत्री  एकनाथ शिंदे व देवेंद्र फडणवीस इनके नेतृत्व में भाजपा  शिवसेना सरकार जनता की सरकार होने के कारण सरकार तत्काल इसको निधि उपलब्ध करके दी जाऊ ऐसी  विधायक रणधीर सावरकर ने मांग की। 

अकोला की सभी विधायकों की उपस्थिति में सरकार का लक्ष्य केंद्रित करने के लिए विधि मंडल में यह प्रश्न उपस्थित किया गया। इस संदर्भ में लगातार पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संजय धोत्रे भी प्रयासरत थे। उनके साथ अकोला जिले के सभी लोग प्रतिनिधियों ने इस प्रश्न को उठाकर हल करने के लिए लगातार प्रयास किया है इस संदर्भ में मंत्री  दीपक केसरकर ने सकारात्मक उत्तर देते हुए निधी उपलब्ध करके दिया जाएगा व यह योजना हवाई अड्डा योजना में समावेश होने के लिए  सरकार प्रयास करके विदर्भ के साथ हुए अन्याय को दूर करेंगे। ऐसा आश्वासन विधायक सावरकर को प्रश्न उत्तर देते हुए  सरकार ने किया।

Post a Comment

0 Comments

close